सामाजिक संस्थाओं ने एसडीएम को ज्ञापन देकर चायनीज मांजा पर प्रतिबंध लगाने की रखी मांग
City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल। सामाजिक संस्था के माध्यम से शहर के सामाजिक नागरिक प्रतिनिधि मंडल ने उपमंडल प्रशासन अधिकारी रणबीर सिंह को ज्ञापन देकर चायनीज मांजा पर रोक लगाने की मांग रखी है। नागरिक प्रतिनिधि मंडल में उदयवीर, रमन लाल पंखिया, नवल सिंह, सुभाष भुलवाना डॉ करतार सैनिक कॉलोनी, चमन, राकेश बंचारी उदय भान पंखिया एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
होडल बृज क्षेत्र मे प्राचीन काल से चली आ रही परम्परा के अनुसार सावन महीने के त्योहार पर तीज रक्षाबंधन 15 अगस्त आदि पर पतंगबाजी का विशेष चलन है। पतंगबाजी के शौकीन एक दूसरे के पतंग की डोर काटने के लिए चायनीज मांजा का प्रयोग करते हैं। आधुनिकता की दौड़ में चायनीज रील/ मांझे का प्रयोग भारी मात्रा में किया जाता है। चायनीज मांजा सुरक्षा की दृष्टि से बेहद ख़तरनाक है। इसकी चपेट में आने से लोग बुरी तरह से घायल तो होते ही हैं कई बार लोगों की गर्दन तक कटने की नौबत आ जाती है। इस चाईनीज मांजा के कारण पिछले वर्ष भी चायनीज पतंग रील से लोगों की गर्दन तक कट चुकी है और फ्लाईओवर पर कई दुपहिया वाहन चालक इस चायनीज मांजा की चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं। जिसके मध्य नजर आर डब्ल्यू ए के प्रधान रमण लाल पंखिया के नेतृत्व में नागरिक प्रतिनिधि मंडल ने रणवीर सिंह लोहान एसडीएम होडल को चायनीज रील पर रोक लगाने के लिए ज्ञापन दिया। इस अवसर पर विशेष रूप से किसान सभा होडल प्रधान उदय वीर, नवल सिंह, सुभाष भुलवाना डॉ करतार सैनिक कॉलोनी, चमन, राकेश बंचारी उदय भान पंखिया एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे