सामाजिक संस्थाएं जरूरतमंदों की मदद करें: धनेश अदलक्खा

0

शिवमती धमार्थ चैरिटेबल ट्रस्ट ने सूखा राशन व गर्म शॉल वितरित की
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। एन.एच.पांच नम्बर जे ब्लॉक में शिवमती धमार्थ चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में आज जरूरतमंदों को सूखा राशन व गर्म शॉल वितरित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बडख़ल क्षेत्र के विधायक धनेश अदलक्खा व विशिष्ठ अतिथि के रूप में नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. अनिल शर्मा ने शिरकत की। इस अवसर पर ट्रस्ट की अध्यक्ष डाक्टर विंध्या गुप्ता व अशोक गुप्ता ने आए हुए सभी अतिथियों का बुक्के व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
इस मौके पर विधायक धनेश अदलक्खा ने जरूरतमंदों को सूखा राशन वितरित करते हुए कहा कि सभी समाजसेवी संस्थाओं को आगे आकर जरूरतमंदों व गरीबों की सेवा करना चाहिए। शिक्षा से जुड़ी संस्थाएं स्कूलों के छात्रों को गोद लेकर उन्हें उच्च शिक्षा प्रदान करवाए तथा स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी संस्थाएं लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए स्वास्थय जांच शिविर लगवाए। इसी तरह रक्तदान शिविर लगाने के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था शिविर लगाए ताकि लोगों को जरूरत के समय में रक्त उपलब्ध हो सकें।
इस मौके पर शिवमती धमार्थ ट्रस्ट की प्रैसीडेंट डा. विंध्या गुप्ता ने बताया कि वह प्रत्येक वर्ष अपनी प्रिय सास शिवमती की पुण्य तिथि पर जरूरतमंदों को कम्बल वितरण, राशन वितरण करती आ रही है। इसी कड़ी में 60 लोगों को यह राशन  वितरित किया गया है।
इस मौके पर उद्योगपति सुनील सिवाच, अनिल गुप्ता, इन्द्र कुमार, प्रियंका शर्मा, मनीषा, सोनम, मोनिका, दर्शना ने अपना सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *