पाथेडा स्कूल में सामाजिक संगठन ने किया पौधारोपण
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाथेडा में सोमवार को क्षेत्र के एक सामाजिक संगठन की ओर से पौधारोपण किया गया। इस बारे में विजय शर्मा ने बताया कि वृक्ष पृथ्वी का श्रंगार हैं। प्रत्येक विद्यार्थी बरसात के समय एक-एक पौधा जरूर लगाए ओर उसकी देखभाल करे। उनकी ओर से विभिन्न प्रजाति के दर्जनभर पौधे लगाए गए। हार्दिक दीवान ने कहा कि उनकी संस्था की ओर से समाज सेवा के क्षेत्र में विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। इस मौके पर कृष्ण कुमार, शैलेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, साहिल, प्रियंका उपस्थित थे।