सामाजिक व्यक्तियों ने कनीना गौशाला में गेहूं व नकदी प्रदान की
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | गौ सेवा सबसे बढकर है। गायों की सेवा करने वाला व्यक्ति कभी दुखी नहीं रह सकता है। ये विचार गोशाला के पदाधिकारी मा कृष्ण सिंह ने कनीना स्थित श्री कृष्ण गौशाला में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि गायों की सेवा के लिए गौरीशंकर कनीना मंडी ने पांच क्विंटल गेहूं, सदासुख मेमोरियल स्कूल के चेयरमैन विनय यादव ने पांच क्विंटल गेह, पारस धर्म कांटा के नवीन मित्तल ने पांच क्विंटल गेहूं, चोधरी वीरेंद्र सिंह फोगाट मकराना ने पांच क्विंटल गेहूं, संजय गर्ग ने दो क्विंटल गेहूं, विजय कुमार गुरदयाल मल ने एक क्विंटल गेहूं, दीपक कुमार गुप्ता ने पांच क्विंटल गेहूं, नीलम देवी दादरी ने दो क्विंटल गेहूं एवं 10 कट्ठा खल, बिमला देवी ने 11 हजार रुपये प्रदान कर दो गाय गोद ली। उन्होंने कहा कि जन सहयोग से गोशाला में गायों की बेहतर जरीके से सेवा की जा रही है। गोभक्त समय-समय पर सवामणी का आयोजन करते रहते हैं।
