जिला में अब तक करीब 4.84 लोगों के बनाए गए आयुष्मान कार्ड : उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा

0

70 साल या उसे अधिक आयु के बुजुर्ग नजदीकी सर्विस सेंटर या सरकारी अस्पताल में बनवाएं आयुष्मान कार्ड
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि जिला अब तक लगभग 4 लाख 84 हजार 187 आयुष्मान लाभार्थियों के कार्ड बनाए जा चुके हैं तथा लगभग तीन लाख 72 हजार 733 आयुष्मान लाभार्थियों के कार्ड बनाए जाने हैं। उन्होंने बताया कि जिला में 8 लाख 56 हजार 920 लोगों आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसकों जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।           

  उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने आमजन से आह्वान किया कि जिला के सभी बुजुर्ग जिनकी आयु 70 साल या उसे अधिक है वे अपने आयुष्मान कार्ड अपने नजदीकी सर्विस सेंटर वा सरकारी अस्पताल में आकर जल्द से जल्द बनवा लें, ताकि भविष्य में उन्हें इलाज करवाने में परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि जिला में अब आयुष्मान के अंतर्गत जिला सभी सरकारी व प्राईवेट अस्पतालों में इलाज ले सकते हैं। यदि किसी लाभार्थी को इलाज या अस्पताल संबंधी कोई समस्या शिकायत है तो वह टोल फ्री नंबर 1455 पर या सिविल सर्जन नूंह के कार्यालय लिखित शिकायत दर्ज करवा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *