कनीना मंडी में अब तक 41200 क्विंटल गेहूं व 167220 क्विंटल सरसों की हुई खरीद

-सरसों उठान कार्य के चलते आज नहीं होगी खरीद
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना की पुरानीमंडी में अब तक 1248 किसानों का क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है। खरीद एजेंसी फूड सप्लाई की ओर से एमएसपी 2425 रूपये प्रति क्विंटल की दर से खरीद की जा रही है। खरीदे गए गेहूं में से 25200 क्विंटल का उठान किया जा चुका है। खरीद एजेंसी की ओर से ध्यान सिंह ने बताया कि मंडी में बुधवार को बारदाने के रूप में साढे 37 हजार बैग उपलब्ध करवाए गए हैं। उठान कार्य में तेजी लायी जा रही है।
दूसरी ओर नयी मंडी चेलावास में स्टेट वेयर हाउस की ओर से सरसों की खरीद की जा रही है। यहां पर अब तक 7450 किसानों से 167220 क्विंटल सरसों की खरीद की जा चुकी है। जिसमें से 128320 क्विंटल का उठान कर दिया गया है। बता दें कि उठान कार्य करने व मंडी को सुचारू रूप से संचालित करने के चलते आज बृहस्पतिवार, 17 अप्रैल को एक दिन का ब्रेक दिया गया है। किसान आज मंडी में सरसों लेकर न आएं। मार्केट कमेटी के सचिव विजय सिंह ने बताया कि सरसों की खरीद एजेंसी स्टेट वेयर हाउस तथा गेहूं की खरीद फूड सप्लाई द्वारा की जा रही है। मंडी में आने वाले किसानों के लिए सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इस अवसर पर एएफएसओ केसर सिंह, निरीक्षक रमेश कुमार, धर्मबीर सिंह, राधेश्याम शर्मा, श्रीभगवान नितिन, हरिकिशन, अशोक कुमार, रविंद्र बंसल, सतीश कुमार उपस्थित थे।