जिला में अब तक 22211 मीट्रिक टन बाजरा व 14259 एमटी धान की हुई खरीद : एडीसी  

0

जिला में एमएसपी पर की जा रही बाजारा व धान की खरीद
अब तक 21064 मीट्रिक टन बाजरा व 14259 एमटी धान का हुआ उठान : प्रदीप सिंह
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला की अनाज मंडियों में अब तक 14259 मीट्रिक टन धान और 22211 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की गई है। नूंह, तावडू़, फिरोजपुर-झिरका, पुन्हाना, पिनगवां की अनाज मंडियों में समर्थन मूल्य पर बाजरा व धान की खरीद निरंतर जारी है। उन्होंने बताया कि अब तक हैफेड की ओर से तावडू़ अनाज मंडी में 9313 एमटी, फिरोजपुर-झिरका अनाज मंडी में 5967 मीट्रिक टन बाजरा खरीदा जा चुका है, जबकि हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन की ओर से नूंह मंडी में 1195 तथा पुन्हाना मंडी में 4651 एमटी बाजरा व पिनगवां मंडी में 1085 एमटी बाजरे की खरीद की जा चुकी है और 21064 टन बाजरे का उठान हो चुका है। उन्होंने बताया कि जिला में 14259 मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है तथा 14259 एमटी धान का उठान भी हो चुका है। प्राईवेट डिलरों द्वारा नूंह में 9254 एमटी, पुन्हाना अनाज मंडी में 5005 एमटी धान की खरीद की हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *