जिला में अब तक 22064 मीट्रिक टन बाजरा व 13787 एमटी धान की हुई खरीद : एडीसी
जिला में एमएसपी पर की जा रही बाजारा व धान की खरीद
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | अब तक 20852 मीट्रिक टन बाजरा व 13787 एमटी धान का हुआ उठान : प्रदीप सिंह। अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला की अनाज मंडियों में अब तक 13877 मीट्रिक टन धान और 22064 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की गई है। नूंह, तावडू़, फिरोजपुर-झिरका, पुन्हाना, पिनगवां की अनाज मंडियों में समर्थन मूल्य पर बाजरा व धान की खरीद निरंतर जारी है। उन्होंने बताया कि अब तक हैफेड की ओर से तावडू़ अनाज मंडी में 9237 एमटी, फिरोजपुर-झिरका अनाज मंडी में 5967 मीट्रिक टन बाजरा खरीदा जा चुका है, जबकि हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन की ओर से नूंह मंडी में 1163 तथा पुन्हाना मंडी में 4634 एमटी बाजरा व पिनगवां मंडी में 1063 एमटी बाजरे की खरीद की जा चुकी है और 20852 टन बाजरे का उठान हो चुका है।
उन्होंने बताया कि जिला में 13787 मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है तथा 13787 एमटी धान का उठान भी हो चुका है। प्राईवेट डिलरों द्वारा नूंह में 8834 एमटी, पुन्हाना अनाज मंडी में 4953 एमटी धान की खरीद की हो चुकी है।