जिला में अब तक 21993 मीट्रिक टन बाजरा व 13389 एमटी धान की हुई खरीद : उपायुक्त 

0

नूंह | उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा ने बताया कि जिला की अनाज मंडियों में अब तक 13389 मीट्रिक टन धान और 21993 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की गई है। नूंह, तावडू़, फिरोजपुर-झिरका, पुन्हाना, पिनगवां की अनाज मंडियों में समर्थन मूल्य पर बाजरा व धान की खरीद निरंतर जारी है। उन्होंने बताया कि अब तक हैफेड की ओर से तावडू़ अनाज मंडी में 9184 एमटी, फिरोजपुर-झिरका अनाज मंडी में 5954 मीट्रिक टन बाजरा खरीदा जा चुका है, जबकि हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन की ओर से नूंह मंडी में 1158 तथा पुन्हाना मंडी में 4634 एमटी बाजरा व पिनगवां मंडी में 1063 एमटी बाजरे की खरीद की जा चुकी है और 20440 टन बाजरे का उठान हो चुका है।        

   इसी प्रकार जिला में 13389 मीट्रिक टन धान की खरीद भी की जा चुकी है। इसमें से 13389 एमटी धान का उठान भी हो चुका है। प्राईवेट डिलरों द्वारा नूंह में 8567 एमटी, पुन्हाना की अनाज मंडी में 4822 एमटी धान की खरीद की जा चुकी है। उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने जिला के किसानों से आह्वान किया है कि वे धान की फसल की कटाई के उपरांत फसल अवशेषों को आग न लगाएं। फसल अवशेषों को जलाने से पर्यावरण प्रदूषित होता है तथा पशुओं के लिए चारे की कमी होती है। बल्कि किसान फसल अवशेषों का उचित प्रबंधन करें। फसल अवशेषों से पशुओं के लिए चारा भी बनाया जा सकता है तथा किसान कृषि यंत्रों की मदद से फसल अवशेषों की गांठ बनाकर उसकी बिक्री कर अतिरिक्त आय भी कमा सकते हैं। फसल अवशेषों को मिट्टी में मिलाकर भूमि की उपजाऊ शक्ति को भी बढ़ाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *