पंचकूला में नशे के विरुद्ध गूंजे नारे

0

नशे के विरुद्ध एक दिवसीय 28 वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया
City24news/ब्यूरो
पंचकूला। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख/ पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह, भापुसे साहब के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा, भापुसे और श्रीमती पंखुडी कुमार जी के नेतृत्व में पंचकूला में नशे के विरुद्ध एक दिवसीय 28 वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय पंचकूला में पहुंचे। विद्यालय के प्राचार्य रूप चंद की अध्यक्षता में शिक्षक सतीश के नेतृत्व में 500 छात्र छात्राओं और शिक्षकों ने भाग लिया। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा ने नशे के प्रकार, प्रतिबंधित नशे और चेतावनी युक्त नशों पर विस्तार से चर्चा करके बताया कि दोनों प्रकार के नशे मनुष्य के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं और भीतर तक को खोखला कर देते हैं तो भी प्रतिबंधित नशे मनुष्य के जीवन के लिए अभिशाप से कम नहीं। यदि ये नशे मनुष्य के लिए तनिक भी अच्छे होते तो सबसे पहले सरकार इनके लिए लाइसेंस जारी कर देती लेकिन ऐसा नहीं हुआ। डॉ. वर्मा ने बताया कि कोई भी व्यक्ति हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर अथवा 1933 पर अथवा MANAS पर नशे के विरुद्ध गुप्त सूचनाएं दे सकते हैं।  कार्यक्रम के अंत में शपथ ग्रहण करवाई गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *