स्लेजहैमर फाउंडेशन ने महिलाओं को बांटी साड़ियां

0

समाचार गेट/ब्यूरो

फरीदाबाद। समाज के पिछड़े वर्ग की मदद करने में स्लेजहैमर फाउंडेशन द्वारा अहम भूमिका निभाई जा रही है। इसी कड़ी में फाउंडेशन ने बल्लभगढ़ की विष्णु कालोनी के आंगनवाडी केंद्र पर जरूरतमंद महिलाओं को कपडेÞ वितरित किए। इस दौरान करीब 60 महिलाओं को साड़िया वितरित की गई। इस मौके पर स्लेजहैमर फाउंडेशन की वाइस चेयरपर्सन डॉ प्रतिमा मोहंती और समाजसेवी रूचि मेहंदीरत्ता मुख्य रूप से मौजूद रहीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में आशा वर्कर प्रधान हेमलता, आंगनवाडी वर्कर ममता और सुनीता, आंगनवाडी हेल्पर, विशनवती व रजनी ने अहम भूमिका निभाई।

स्लेजहैमर फाउंडेशन द्वारा समय समय पर जरूरतमंदों को कपड़े वितरित किये जाते हैं। इसी सिलसिले में विष्णु कालोनी में महिलाओं को साड़ियां वितरित की। फाउंडेशन की वाइस चेयरपर्सन डॉ. प्रतिमा मोहंती ने कहा कि फाउंडेशन का यह वस्त्र वितरण कार्यक्रम सालभर जारी रहेगा। जरूरतमंदों की मदद करने से मन को खुशी मिलती है। उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा सच्ची सेवा है। इसलिए हम सभी को गरीबों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा करना एवं उनकी मदद करना ही स्लेजहैमर फाउंडेशन का उद्देश्य है। समाज में अमीर- गरीब के बीच इतनी दूरी बन गई है कि उसे भरने के लिए सभी लोगों को आगे आना पड़ेगा। इस मौके पर रूचि ने कहा कि वह फाउंडेशन द्वारा आयोजित वस्त्र वितरण में शामिल होकर गर्व महसूस कर रही है। आशा वर्कर प्रधान हेमलता ने कहा कि स्लेजहैमर फाउंडेशन ने यह बहुत बेहतर मुहिम शुरू की है। लोगों को इस मुहिम का हिस्सा जरूर बनना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *