स्लेजहैमर क्रिकेट अकादमी ने विटालिटी क्रिकेट अकादमी को 88 रन से हराया

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद | एक्स अंडीफिटेड आर्मी 8th ऑल इंडिया रविंद्र फागना U-17 डे–नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट रविंद्र फागना क्रिक्रेट भूमि ग्राउंड फरीदाबाद पर खेला गया यह मैच स्लेजहैमर क्रिकेट अकादमी और विटालिटी क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। इस मैच मैं स्लेजहैमर क्रिकेट अकादमी ने विटालिटी क्रिकेट अकादमी को 88 रन से हराया, यह मैच 40 ओवर का था और स्लेजहैमर क्रिकेट अकादमी ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। स्लेजहैमर क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 35 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 224 रन का लक्ष्य दिया। स्लेजहैमर क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए पार्थ भडाना ने 68 गेंदों पर 7 चौके, 7 छक्के की मदद से 90 रन, और चैतन्य 59 गेंदों पर 9 चौके की मदद से 36 रन बनाए। विटालिटी क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए फरहान अख्तर और मोहम्मद कैफ ने 2–2 विकेट, मोहम्मद दिलशाद और हजरत खान ने 1–1 विकेट हासिल किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए विटालिटी क्रिकेट अकादमी ने 27.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा। विटालिटी क्रिकेट अकादमी की और से बल्लेबाजी करते हुए हिमांशु सैनी ने 40 गेंद पर 5 चौके, 1 छक्के की मदद से 40 रन, आकिल गोरवाल ने 16 गेंदों पर 3 चौके, 1 छक्के की मदद से 23 रन बनाए। स्लेजहैमर क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए वैभव कुमार ने 3.5 ओवर में 1 मेडन 12 रन देकर 4 विकेट, आदित्य बिष्ट ओर प्रीत तंवर ने 3–3 विकेट लिया।