स्लेजहैमर क्रिकेट अकादमी ने विटालिटी क्रिकेट अकादमी को 5 विकेट से हराया

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद | वेनि कप 8th ऑल इंडिया रविंदर फागना अंडर–13 क्रिकेट टूर्नामेंट 2025, रविंदर फागना क्रिकेट ग्राउंड भूमि पाली फरीदाबाद पर खेला गया। और यह मैच विटालिटी क्रिकेट अकादमी ओर स्लेजहैमर क्रिकेट अकादमी बीच खेला गया। इस मैच में स्लेजहैमर क्रिकेट अकादमी ने विटालिटी क्रिकेट अकादमी को 5 विकेट से हराया। यह मैच 40 ओवर का था और स्लेजहैमर क्रिकेट अकादमी ने पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। विटालिटी क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.2 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 104 रन का लक्ष्य दिया। विटालिटी क्रिकेट अकादमी की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए तोषण सिंह ने 102 गेंदों में 3 चौके की मदद से 49 रन, अनीश बैंसला ने 24 गेंदों में 2 चौके की मदद से 20 रन बनाए। स्लेजहैमर क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अनीश, प्रांजल ने 3-3 विकेट,भविष्य गौतम,अथर्व,अबीर ओर रियान गुप्ता ने 1–1 विकेट हासिल किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए स्लेजहैमर क्रिकेट अकादमी ने 23.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाकर जीत हासिल कि। स्लेजहैमर क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए स्टीवी जैकब ने 52 गेंदों मैं 6 चौके की मदद से 47 रन, आराध्य ने 36 गेंदों में 1 चौके की मदद से 19 रन बनाए। विटालिटी क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंश कोहली,गौरव भारद्वाज ने 2–2 ओर युवराज शर्मा ने 1 विकेट लिया ।
इस मैच का मैन ऑफ द मैच
प्रांजल को घोषित किया गया और फाइटर ऑफ द मैच तोषण सिंह को घोषित किया गया।
Regards
Dharmender phagna
8527010027