पुन्हाना ब्लॉक के धर्मगुरुओं के साथ किया गया “निपुण संवाद”
City24news/अनिल मोहनियां
नूंह| आकांक्षी जिला नूह के आकांक्षी ब्लॉक पुनहाना में शिक्षा विभाग और कैवल्य एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा “निपुण संवाद धर्मगुरुओं के साथ” एक कार्यशाला का आयोजन किया गया |इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बच्चों की शिक्षा में भागीदारी सुनिश्चित करना तथा निपुण भारत मिशन के बारे में लोगों को जागरुक करना, पुनहाना ब्लॉक में बुनियादी शिक्षा के साथ बालिकाओं की शिक्षा में बढ़ावा देना और शतप्रतिशत बच्चो का दाखिला करवाना था| जिससे हमारा जीरो ड्रॉप आउट मिशन सफल हो और 5 वर्ष तक के सभी बच्चों का दाखिला बालवाटिका 3 मे करवाना सुनिश्चित हो |
इसमें मुख्य अतिथि पुनहाना ब्लॉक के एसडीएम लक्ष्मी नारायण मौजूद रहे| जिसमे उन्होंने कहा की पुन्हाना ब्लॉक के सभी बच्चों को तालीम देने के लिए बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन करवाने में धर्मगुरु महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है और इस मिशन को सफल बनाने के लिए हम सभी को एक साथ सांझे प्रयास करने होंगे |
उन्होने कहा कि बच्चों को जितना धार्मिक शिक्षा देना जरूरी है उतना ही दुनियावी शिक्षा देनाभी जरूरी है क्योंकि दीनी तालिम से बच्चों के नैतिक आचरण में सुधार आता है और दुनियावी तालिम से बच्चों का सर्वागीण विकास होता हैं |
एसडीएम ने धर्मगुरुओं से कहा की हमारा कार्य समस्या कि पहचान कर उसका समाधान करना होना चाहिए| उन्होने इस मीटिंग के लिए शिक्षा विभाग , कैवल्य फ़ाउंडेशन और धर्मगुरुओं की प्रशंसा की |
वही पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकार सुखबीर सिंह जी ने कहा मुझे बहुत खुशी होती है जब समाज के बीच बैठकर शैक्षिक मुद्दो पर संवाद करते हैं| डीईईओ ने कहा कि तालीम के बिना सही तरह से जीवन मे प्रगति नही की जा सकती , इसलिए बच्चो के अच्छे भविष्य के लिए तालीम जरूरी है और ये कार्य तभी मुमकिन है जब हमलोग आपस में मिलकर कार्य करेंगे|
उन्होने नूह मे शिक्षकों की कमी के मध्यानजर अब तक किए गए प्रयासो और उपलब्धियों की जानकारी दी और बताया की निदेशक मौलिक शिक्षा विभाग ने नूंह दौरे के दौरान कहा था की नूंह में जल्दी ही 400 और शिक्षा दिए जाएंगे जिससे आने वाले समय में अध्यापकों के कमी को भी दूर किया जायेगा| डीईईओ ने धर्मगुरु से कहा की बच्चों को समय से मदरसा से छोड़ दिया जाय जिससे की स्कूल की प्रार्थना सभा में सभी बच्चे उपस्थित हो सके और दीनी तालीम हासिल के साथ दुनिया कि की भी तालीम हासिल हो सके| धर्मगुरु समय समय पर बच्चों के स्कूल मे उपस्थिति का जायजा लेते रहे क्योकि बच्चे ही हमारी वास्तविक कमाई है और ये पढ़ेंगे तभी हमारा देश आगे बढेगा और मेवात का विकास होगा ।
एफएलएन जिला कोऑर्डिनेटर कुसुम मलिक ने निपुण के उद्देश्य और कार्य को समझाते हुए बच्चो के शिक्षा के महत्व को बताया और कहा जैसे बच्चे मदरसे में शांति के साथ पढ़ते हैं उसी तरह से अनुशासित होकर विद्यालय में दुनिया के तालीम हासिल करे।कुसुम ने आरटीई 2009 के संदर्भ मे कहा कि 6 से 14 वर्ष तक मौलिक शिक्षा प्राप्त करना प्रत्येक बच्चे का अधिकार हैं और हमे उसमे एक दूसरे का साथ देना होगा | प्रत्येक बच्चे का विद्यालय में दाखिला करवाए और जिस तरह से बच्चे मदरसा में प्रतिदिन जाते हैं उसी तरह से स्कूलों में भी भेजे और ये सब तभी मुमकिन होगा जब हमलोग जुड़कर कार्य करेंगे।
उन्होने सभी उलेमाओं से अपील करते हुए कहा कि आप अपने आसपास से बच्चों का दाखिला विद्यालय में अवश्य करवाए ,जो भी बच्चे 5 वर्ष के हैं ,उनका बालवाटिका 3 मे दाखिला हो ,उन बच्चों के लिए सभी सरकारी सुविधाएं प्रदान कि जाएगी | दाखिले मे कोई भी समस्या आए तो आप विभाग से सीधे संपर्क कर सकते हैं |
मौलाना तहफीक अहमद कासिमी जी ने कहा तालीम ही ऐसे चीज है जिसमे मजहब, किसी जाति संप्रदाय मायने नही रखता इस बात को बताते हुए डा भीमराम अंबेडकर का उदाहरण पेश किया |
उन्होने कहा कि हम मदरसा और स्कूल मे तालमेल करके सभी बच्चों कि स्कूली शिक्षा को सुनिश्चित कर रहे होंगे | याहायत करीम ने अपनी बात रखते हुए कहा तालीम के मयार बुलंद करने के लिए जरूरी है हर आदमी कोई न कोई काम से जुड़ा रहे इसके साथ ही उन्होंने कहा माहौल का बदलना जरूरी है और अपने फितरत को बदलने के लिए शिक्षा का माहौल बनाना जरूरी है | इसके साथ बच्चो के हर क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए उनके लिए कुछ किया जाना चाहिए जिसमे खेल में बढ़ावा देने के लिए स्टेडियम हो जो बच्चे तालीम नहीं ले पाए उनके लिए विजलिश वर्कशॉप सेंटर हो | बच्चे यदि पढ़ लिख कर अच्छे मुकाम पर जायेंगे तो हमारा मेवात का नाम होगा | इसमें सारे उलेमाओं और धर्मगुरु ने पुनहाना ब्लॉक के सारे बच्चों का स्कूल में दाखिला करवाने का संकल्प लिया|
कार्यक्रम कि शुरुआत मे कैवल्य एडुकेशन फ़ाउंडेशन से नरेंद्र शर्मा ने संस्था के उद्देश्य , नूह मे प्रोजेक्ट व टीम कि जानकारी दी | उन्होने बताया , कि संस्था नूह के बदलाव मे धर्मगुरुओं कि भूमिका को महत्वपूर्ण मानती है इसलिए हम यहाँ आपके समन्वयन से कार्य करेंगे |
इस मौके पर सीआरसी कमर अली , मुंशरीफ कैवल्य एजुकेशन फाउंडेशन के पीएम रियाज़ , पीएल अब्दुल , मनीष एवम गांधी फैलो के रूप मे सावन और अभिजीत करुणा के फैलो हसीना और खुशबू मौजूद रहे ।। सीआरसी प्राचार्य विकास यादव आनंद कुमार ,गिरिराज प्रसाद , इसराइल , अब्दुल नफे स्कूल मुखिया सोहराब खान इदरीश सभी ने कहा की वो आगामी 5 दिनों में बाल वाटिका 3 में बच्चों की संख्या दोगिनी का देंगे और अपने अपने सीआरसी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करके बच्चों के माता पिता सेसंपक करके सभी 5 वर्ष के बच्चों का दाखिला स्कूल बाल वाटिका 3 में करवाना सुनिश्चित करेंगे ।