एसपीएस इंटरनेशनल के छह स्टूडेंट्स ने पास की सीए फाउंडेशन की परीक्षा

0

City24news@हेमलता

पलवल | ईसीएआई के द्वारा करायी गई सीए फाउंडेशन की परीक्षा का परिणाम सात फरवरी 2024 को आई सी ए आई के द्वारा घोषित कर दिया गया है| इस घोषित परिणाम में एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल के छह स्टूडेंट्स ने बाजी मारी है जिसमें खुशबू अरोड़ा, भावना, अंजली, आदित्य, शिवम और यश गोयल का नाम शामिल हैं। स्कूल के छह विद्यार्थियों ने सीए फाउंडेशन की परीक्षा पास करके नववर्ष में विद्यालय को एक और बड़ी उपलब्धि दिलाई है ।

 एसपीएस इंटरनेशनल के चेयरमैन सुरेश भारद्वाज ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को उनकी इस उपलब्धि हार्दिक शुभकामनायें दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।  साथ ही उन्होंने बताया कि विद्यालय के स्टूडेंट्स प्रति वर्ष JEE, NEET, CA, CS, CLAT जैसी प्रवेश परीक्षाओं में उत्तीर्ण होकर विद्यालय एव्ं अपने अभिभावकों का नाम रोशन करते हैं। इस मौके पर विद्यालय की एकेडमिक डायरेक्टर संतुष्टि थापर ने बताया कि पिछले वर्ष मई माह में हुई सीए फाउंडेशन की परीक्षा में भी विद्यालय के कुल 9 छात्रों ने बाजी मारी थी और यह सफलता विद्यालय में निरंतर चलने वाली विशेष कक्षाओं का ही एक सफल प्रयास है |

विद्यालय की प्राधानाचार्या ममता छाबड़ी ने भी सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों एवं उनके शिक्षको को शुभकामनाएं दीं और वर्तमान में पढ़ रहे स्टूडेंट्स को भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *