सिवानी क्षेत्र के लोगों की मांग पर शुरू की गई है सिवानी-चंडीगढ़ बस सेवा

City24news/सोनिका सूरा
सिवानी मंडी । शुक्रवार को शुरू हुई सिवानी चंडीगढ बस सेवा को लेकर शहर में बहस छीडी हुई है कि ये बस आखिर किसने शुरू करवाई है ,क्योंकि ये बस काफी समय से बंद पडी थी की एकाएक शुक्रवार को अचानक इसे शुरू किया गया है। शुक्रवार को सुबह नगर पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि राजेश केडिया द्वारा इस बस को हरी झंडी दिखाकर सुबह 4 बजकर 50 मिनट पर रवाना भी किया गया। इस बारे में हिसार रोडवेज के महाप्रबंधक मंगल सैन ने बताया कि सिवानी क्षेत्र के लोगों की पिछले कई दिनों से मांग चली आ रही थी कि सिवानी से चंडीगढ़ रोडवेज बस सेवा शुरू की जाए ताकि इस क्षेत्र के लोगों को लाभ मिले । इसी मांग को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया है कि सिवानी से चंडीगढ़ बस होनी चाहिए । उन्होंने यह भी बताया कि यह पहले एक प्राचीन रूट रहा है । पहले सिवानी से चंडीगढ बस सेवा चालू थी लेकिन बाद में किन्ही कारणों से ये बंद हो गई थी , लेकिन अब लोगों के मांग पर इसे दोबारा से शुरू किया गया है और करीबन एक महीने तक इसे लगातार रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि एक महीने में सवारियों को भी पता चल जाता है कि बस शुुरू है। लोगों को कितना फायदा मिला है। इधर क्षेत्र के लोगों ने हिसार रोडवेज का इस बस के लिए आभार व्यक्त किया है।