श्री श्याम चैरिटेबल हॉस्पिटल का उद्घाटन करने पहुंची बहन चित्रलेखा

0

City24news/ब्यूरो
फ़रीदाबाद। बल्लभगढ़ तिगांव रोड पर खुला श्री श्याम चैरिटेबल हॉस्पिटल, हॉस्पिटल का उद्घाटन करने पहुंची बहन चित्रलेखा डायरेक्टर गृह,मंत्रालय, मुख्य अतिथि सुरेश शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष जय हिंद मंच, बृजभूषण सैनी राष्ट्रीय अध्यक्ष देव सेना, डॉ. मंजू शर्मा जज, नवीन जय हिंद मंच। बहन चित्रलेखा ने कहा बढ़ती महंगाई को देखते हुए मध्यवर्गीय परिवारों के लिए, एजुकेशन हेल्प चैरिटेबल ट्रस्ट NGO की तरफ से खोला गया श्री श्याम चैरिटेबल हॉस्पिटल जिसमे आधी कीमत में अच्छा इलाज होगा, एजुकेशन हेल्प चैरिटेबल ट्रस्ट एवं हॉस्पिटल के संस्थापक महेंद्र गहलावत ने बताया की संस्था द्वारा 2100 रुपए का मेंबरशिप का कार्ड बनाया जा रहा है, जिसमे की 1100 रुपए NGO की और 1000 रुपए हॉस्पिटल की मेंबरशिप ले सकते है, यदि कोई व्यक्ति NGO की मेंबरशिप नहीं लेना चाहता है तो वह हॉस्पिटल की मेंबरशिप ले सकता है दोनों ही मेंबरशिप एक साल के लिए मान्य होगी, हॉस्पिटल की मेंबरशिप कार्ड जिस व्यक्ति के नाम होगा उसको एक साल तक ओपीडी फ्री होगी ओर उस कार्ड में जितने मेंबर जोड़े होंगे उनको 50 प्रतिशत छूट होगी, महेंद्र गहलावत ने बताया यदि कोई व्यक्ति बिना मेंबरशिप के हॉस्पिटल आता है तो उनके लिए ओपीडी ₹100 मात्र रखी गई है, सुरेश शर्मा ने कहा हॉस्पिटल का उद्घाटन किया गया है, यह ट्रस्ट का कार्य है आप सबके सहयोग से चलता है यदि कोई भी व्यक्ति सहयोग करना चाहता है श्री श्याम चैरिटेबल हॉस्पिटल नियर शमशान घाट तिगांव रोड पर आ सकता है यदि कोई संपर्क करना चाहे तो 9599582169 इस नंबर पर संपर्क कर सकता है, उद्घाटन में आए हुए सभी लोगों का महेंद्र गहलावत चेयरमैन, धरम वीर गहलावत वाइस चेयरमैन, सुमन ट्रस्ट, सुमन शर्मा महासचिव, अर्जुन सिंह सचिव, आशु कोषाध्यक्ष, मोहित सक्सेना मीडिया प्रभारी, सतीश एडवाइजर, दीपक झा, वह सी.ई.ओ. डॉ. राम राजपूत ओर उनकी पूरी टीम ने दिल से धन्यवाद किया और कहा एक बार हमें सेवा का मौका जरूर दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *