बसंत पंचमी पर कटेगा श्याम बाबा का बाबा 84 धाम पर होगा बाबा का विशेष शृंगार
City24news@अशोक कौशिक
नारनौल। 14 फरवरी को नारनौल के पास लगते गांव जोरासी धाम स्थित श्याम मंदिर के पुजारी मालकांत ने बताया कि इस दिन श्याम बाबा का विशेष श्रृंगार होगा और श्याम बाबा के शीश को पंचामृत से स्नान भी कराया जाएगा। बसंत पंचमी के दिन ही श्याम बाबा को केसरिया रंग वस्त्र भी बदले जाते है, वही बाबा के उतारे गए पित्त वस्त्र (बागा) को प्रसाद के रूप में श्याम प्रेमियों को बांटा जाएगा। ऐसी मानता है की इस वस्त्र को धारण करने से सभी कष्ट दूर होने के साथ व्यापार व हर कार्य में बरकत होती है। यह अंग वस्त्र श्याम प्रेमियों के लिए सुरक्षा कवच का काम करता है। जोरासी धाम के पुजारी कमल कांत ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 फरवरी को बसंत पंचमी का पर्व बनाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। नारनौल के पास स्थित इस मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहता है। वही मंदिर का जीर्णोद्धार का कार्य भी उसे स्तर पर चल रहा है।