नगीना में निकाली श्री श्याम धर्म ध्वजा यात्रा
-जय श्री श्याम के जयघोषों से गूंजी नगीना नगरी
-108 धर्म ध्वजा यात्रा निकाली
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | कस्बा नगीना में भव्य श्री श्याम धर्म ध्वजा यात्रा निकाली गई। उक्त जानकारी देते हुए रजत जैन,ओमकार साहू, सौरभ जैन, ने देते हुए बताया की विश्व शांति की मंगल कामना के साथ श्री हनुमान मंगल मंदिर नगीना में पंडित नंदकिशोर शर्मा ने मंत्रोच्चरणों के साथ धर्म ध्वजा का विधि विधान के साथ पूजन किया। यात्रा हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर ढोल नगाड़ों,सुन्दर मनोरम झाकियों के साथ श्री हनुमान मंगल मंदिर से यात्रा प्रारंभ होकर अग्रवाल धर्मशाला पहुँची।
ध्वजा यात्रा पर की गई पुष्प वर्षा:- सतपाल सैनी व रजत जैन ने धर्म ध्वजा यात्रा का नेतृत्व किया। जिसमें 108 धर्म ध्वजा निकाली गई। श्री हनुमान मंगल मंदिर से यात्रा प्रारंभ होकर ढोल, नगाड़ों, शंखनाथ के साथ प्रारंभ होकर मुख्य बाजार, गोहर वाली चौक, सैनी चौपाल,स्वर्णकार चौक, राधा कृष्ण मंदिर मार्ग, झबला मोहल्ला, श्री दुर्गा माता मंदिर मार्ग गोहर वाली चौक से होती हुई श्री अग्रवाल धर्मशाला पहुंची पहुँची जहाँ धर्म ध्वजा विधिवत रूप से स्थापित की गई। जगह-जगह धर्म ध्वजा पर पुष्प वर्षा कर सारे वातावरण को धर्ममय कर आनंदित कर दिया।
मातृशक्ति ने गाऐ मंगल भजन:- धर्म ध्वजा यात्रा में मातृशक्ति ने मंगल भजन गाकर वातावरण को मंगलमय कर दिया। वही जय श्री श्याम के जयघोषों से सारा वातावरण श्याममय हो गया।
इस अवसर पर आर्य गुरुकुल भादस के आचार्य तरुण, जैन समाज नगीना के पूर्व अध्यक्ष अनिल जैन, जैन समाज नगीना के अध्यक्ष अनिल जैन, भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री शिवकुमार आर्य, राजू गांधी, उत्तम गोयल, सतीश नागपाल ,मुरारी लाल सैनी ,संदीप सैनी, मोनू शर्मा, नवीन शर्मा, कुशांत गोयल,दिन्ना सैनी, ऋतिक आर्य,पवन भटनागर, पंडित अनिल शर्मा, राकेश आर्य, महेश जैन,लेखराज जाटका आदि उपस्थित रहे।
