श्री माधव स्मृति सेवा केंद्र ने बांटे फल एवं सैनेटरी पैड

0

समाचार गेट/ब्यूरो
फरीदाबाद। समाज में स्वच्छता जागरूकता को लेकर सैनेटरी पैड वितरण कार्यक्रम में श्री माधव स्मृति सेवा केंद्र द्वारा अहम भूमिका निभाई जा रही है। इसी कड़ी में फरीदाबाद सेक्टर 15 के आर्य कन्या सदन में  सैनेटरी पैड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान करीब 69 लड़कियों को सैनेटरी पैड वितरित किये गए। इस मौके पर श्री माधव स्मृति सेवा केंद्र के महासचिव श्री राम अग्रवाल जी, ने इस कार्यक्रम मैं शामिल बच्चियों को जागरूक करते हुए बताया की आपके जीवन में भी कुछ सपने होने चाहिए जिससे की आपका जीवन सार्थक हो सके। महिला समवन्य संयोजिका निधि जैन ने बच्चियों को पीरियड्स में बरतने वाली सावधानियां और लापरवाही बरतने पर होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद् माधव शाखा की अध्यक्ष मंजू यादव ने लड़कियों को स्वच्छ एवं स्वस्थ रहने के टिप्स दिए। उनका कहना है कि जरूरतमंदों की मदद करने से मन को खुशी मिलती है। उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा सच्ची सेवा है। इसलिए हम सभी को मदद करनी चाहिए।
आर्य कन्या सदन में सक्रीय रूप से भूमिका निभा रहे अरुन वालिया जी ने बताया की यहां पर इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किये जाते रहे हैं हमने यह बहुत बेहतर मुहिम शुरू की है। लोगों को इस तरह की मुहिम का हिस्सा जरूर बनना चाहिए।
इस मौके पर वनवासी रक्षा फाउंडेशन के उपाध्यक्ष कृष्णा बिहारी, भारत विकास परिषद् माधव शाखा की अध्यक्ष मंजू यादव, महिला सम्वर्धनी संयोजिका निधि जैन, श्री माधव स्मृति सेवा केंद्र के महासचिव श्री राम अग्रवाल, सामाजिक सद्भाव प्रमुख अरुण वालिया, साइंस ऑफ़ हैप्पीनेस कृष्णा बजाज, सह संघ चालक फरीदाबाद से जय किशन गुप्ता, महानगर कार्यवाहक राष्ट्रिय स्वंय सेवक संघ से गोविन्द अग्रवाल जी एवं समाज सेविका नीरू दहिया आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *