श्रीकृष्ण ने भी गौसेवा की थी,,हमें भी मौका मिला है,सबको ये सेवा करनी चाहिए:मनधीर सिंह मान
City24news@ज्योति खंडेलवाल
पलवल | होडल ज़िले के सौंध गांव में आज गौशाला की नींव रखे जाने के दौरान आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुँचे वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनधीर सिंह मान लगातार पिछले काफ़ी समय से शहर से लेकर गांवों तक में लोगों से मिलने जुलने के कार्यक्रम में शामिल हो रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता व फ़रीदाबाद लोकसभा सीट से संभावित प्रत्याशी मनधीर सिंह मान ने आज गौसेवा को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम किया है. कहा हम सभी को अच्छे कर्म करते रहना चाहिए. क्योंकि जैसे कर्म हम लोग करेंगे वैसे ही कर्म हमें वैसे ही फ़ल आने वाले जीवन में मिलेंगे.क्योंकि ये एक चक्र है जीवन के,,जो सदा से ऐसे ही चलता आया है और ऐसे ही चलता रहेगा. हम लोगों को सबसे पहले अपने ख़ुद के अंदर की बुराइयों को मिटाना सीखना आना चाहिए. ऐसा होने से हमारी सोच अच्छी होगी और इसका असर हमारे कर्मों पर भी पड़ेगा.निश्चित ही हमारे कर्म भी ज़रूर अच्छे हो जाएंगे.गौशाला के नींव रखने के दौरान मनधीर सिंह मान ने कार्यक्रम में शामिल होने आए लोगों से कहा कि अपने बच्चों के अंदर अच्छे संस्कारों का वास कराया जाना चाहिए. ऐसा होने पर हमारी आने वाली पीढ़ी ख़ुद के साथ ही देश को भी मजबूत करने का काम करेगी. मनधीर ने कहा गौसेवा मनुष्य के लिए एक वो रत्न है जो समुंदर मंथन के दौरान निकला था. गौमाता के अंदर 33करोड़ देवी देवता निवास करते हैं. इसलिए कहते हैं गौसेवा से बड़ी कोई दूसरी सेवा नहीं.