श्री कली राम खिप्पल मेमोरियल अवार्ड

0

राष्ट्रीय स्तर पर 200 से अधिक विभूतियों को किया सम्मानित
समाचार गेट के कार्यकारी संपादक को सराहनीय कार्यों के लिए मिला सम्मान
City24news/जितेन्द्र सिंह
करनाल। भारतीय सेना के पूर्व नायक श्री कली राम खिप्पल जी की पुण्यतिथि पर करनाल मानव सेवा संघ में राष्ट्र स्तरीय सम्मान समारोह, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर और विद्यार्थियों को श्री कली राम खिप्पल छात्रवृति देकर प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा चंडीगढ़ के महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल मुख्यातिथि के रूप में पधारे हुए थे जबकि जिला शिक्षा अधिकारी कुरुक्षेत्र रोहतास वर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। रेड क्रॉस सोसाइटी करनाल के सचिव कुलबीर सिंह मलिक विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे हुए थे। धर्मेंद्र वर्मा कमलेश वर्मा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे। स्वामी प्रेम मूर्ति ने आशीर्वचन दिया। माता मूर्ति देवी के आशीर्वाद से कार्यक्रम का आयोजन हुआ। हरियाणा पुलिस के उप निरीक्षक एवं हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। 173 बार रक्तदान और 85 बार प्लेटलेट्स दान कर चुके कार्यक्रम संयोजक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और एक एक करके सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में माता मूर्ति देव, निशा वर्मा, सुषमा वर्मा, विनोद कुमार वर्मा, अंजू वर्मा, गीता वर्मा, दिव्या वर्मा, अक्षय वर्मा इन्सां, पार्थ वर्मा, केशव वर्मा, नवीन वर्मा ने कार्यक्रम के संचालन में विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम के सह संयोजक विनोद कुमार वर्मा ने सबका स्वागत किया और कार्यक्रम संचालन में विशेष योगदान दिया। मुख्यातिथि पधारे डॉ. मुकेश अग्रवाल ने कहा कि सेना में रह चुके श्री कली राम खिप्पल की पुण्यतिथि पर राष्ट्र स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन बहुत ही सराहनीय कार्य है। उन्होंने कार्यक्रम संयोजक डॉ. अशोक कुमार वर्मा को बधाई देते हुए कहा कि निरतंर 15 वर्षों से वे अपने पिता श्री कली राम खिप्पल की पुण्यतिथि पर समाज के प्रति सकारात्मक सोच को आगे बढ़ाना बहुत ही उत्तम और श्रेष्ट कार्य है। जिला शिक्षा अधिकारी रोहतास वर्मा ने कहा रक्तदान पुण्य का कार्य है। सचिव कुलबीर सिंह मलिक ने कहा कि मानव सेवा सच्ची सेवा है। कार्यक्रम में भारत के विभिन्न राज्यों से 200 से अधिक प्रतिभाओं और समाज सेवियों को सम्मानित किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में बच्चे आगे बढ़े और पढ़े इसीलिए श्री कली राम खिप्पल छात्रवृति देकर कुंजपुरा, घीड़ और चोरपुरा के 5 विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया गया। चाहत स्टूडियो के स्वामी विनोद कुमार वर्मा द्वारा कार्यक्रम में फोटोग्राफी की गयी और सबको निशुल्क फोटो दी। शिविर में 49 से अधिक रक्त संगृहीत हुआ। नागरिक अस्पताल करनाल के क्षेत्रीय रक्त संचरण इकाई प्रभारी डॉ. संजय वर्मा के दल रक्तदान लिया गया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने धन्यवाद करते हुए कहा कि राष्ट्र सेवा के लिए किसी पद की आवश्यकता नहीं होती अपितु मनुष्य छोटे छोटे कार्य करके भी बहुत बड़ी समाज सेवा कर सकता है। मंच का संचालन कवयित्री डॉ. कांता वर्मा और समाजसेवी रमेश शर्मा ने किया। 

——

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *