निष्ठा आस्था श्रद्धा उमंग व हर्षोल्लास के साथ मनाया श्री हनुमान जन्मोत्सव

-बालाजी का छोटा दरबार के द्वारा 13 वां विशाल भंडारा का किया आयोजन
-सर्व समाज ने आपसी प्रेम व सौहार्द के चलते भंडारा में किया प्रसाद ग्रहण
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | कस्बा नगीना में श्री 1008 हनुमान जी का जन्मोत्सव पूर्ण निष्ठा ,आस्था श्रद्धा उमंग व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।श्री हनुमान मंगल मंदिर नगीना में श्री बालाजी महाराज के छोटा दरबार के द्वारा 13 वां विशाल भंडारा का आयोजन देश व विश्व में प्राणी मात्र की सुख शांति समृद्धि के लिए किया गया। उक्त जानकारी देते हो बालाजी के सेवक एडवोकेट राहुल जैनव संध्या जैन ने बताया कि प्रातः काल मंदिर जी में विधि विधान विधि पूर्वक मंत्रोच्चारणो के साथ हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना की गई। संध्याकालीन सभा में पारंपरिक व आधुनिक वाद्य यंत्रों की सहायता से *संगीतमय विशेष आरती की गई । भक्ति सागर में डूबे भक्तजन* :- राजस्थान के म्यूजिकल ग्रुप द्वारा कीर्तन किया गया। जिसमें संगीतकार व गायककरों ने भक्तिरस से परिपूर्ण भजनामृतो से भक्तजनों को भक्तिसागर में डुबोकर भक्तिज्ञान से परिपूर्ण कर दिया। जिससे परिसर का सारा वातावरण श्री हनुमानमय के रस से ओतप्रोत होकर भक्तिमय हो गया। जय श्री राम और वीर बजरंगी के जयघोषों से सारा वातावरण गुंजायमान हो गया।
*ये भी हुए सम्मिलित* :- कार्यक्रम में विधायक मामन खान इंजीनियर, समाजसेवी श्रवण गुप्ता, भाजपा नेता व निगरानी कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा,नंबरदार एसोसिएशन पूर्व जिलाध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन ,खंड संघचालक लेखराज, जेजेपी जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन, जेजेपी के जिला युवाध्यक्ष वसीम खान ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर धार्मिक पुण्यार्जन किया।
*सर्व समाज हुआ सम्मिलित:-* विशाल भंडारा में हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश से हजारों की संख्या में सर्व समाज के सदस्यों ने आपसी प्रेम व सौहार्द के चलते भंडारा में प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर नितिन दुबे,कंपनी सलाहकार अमित जैन,बाबूराम शर्मा,राजू सोनी,अभिनव गुप्ता,विनय सोनी,सर्व जातीय सेवा समिति के उपाध्यक्ष रजत जैन, बाजार पूर्व प्रधान अनिल जैन उर्फ पप्पू,गबरू शाहू,सुभाष सोनी,समाज सेवी हरीश मलिक,राजेंद्र जाटका,जोगिंदर,कार्तिक जैन,रौमी जैन,शिवा शर्मा,अमरचंद, प्रीतम प्रजापति, सहित हजारों भक्त जन शामिल हुए।