श्रीगौड सभा कनीना द्वारा 29 अप्रैल को धूमधाम से मनाया परशुराम जन्मोत्सव

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | श्रीगौड सभा कनीना द्वारा आगामी 29 अप्रैल को भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाया जायगा जिसकी तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं। सभा के प्रधान डा रविंद्र कौशिक ने बताया कि भगवान विष्णु के छठे अवतार 36 जातियों के रक्षक तथा बुराई के संहारक भगवान परशुराम को श्रधापूर्वक याद किया जाता है। उनके जन्मोत्सव को लेकर भव्य तैयारी की जा रही हैं। सभा की ओर से जल्द ही बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें सद्स्यों को जिम्मेवारी सौंपी जाएगी।