श्रीगौड ब्राह्मण सभा कनीना को भवन निर्माण के लिए मिलेगी दो कनाल जमीन
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | श्रीगौड ब्राह्मण सभा कनीना के पदाधिकारी की ओर से हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को ज्ञापन सौंप कर सभा भवन निर्माण के लिए दो कनाल जमीन की मांग की गई है | इस बारे में सभा के प्रधान डॉ रविंद्र कौशिक, सुरेश शर्मा, दिलीप सिंह, एडवोकेट जितेंद्र शर्मा,सुरेश वशिष्ठ, मोहित कुमार,सुनील कुमार, नरेंद्र कुमार की ओर से हाल ही में सीएम आवास चंडीगढ़ स्थित संत कबीर कुटीर में आयोजित ब्राह्मण सम्मेलन में मुख्यमंत्री को ज्ञापन पत्र सोपा गया | इसके अलावा उन्होंने कनीना के उप नागरिक अस्पताल को एफआरयू का दर्जा देने की मांग भी रखी | उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को इससे सुविधा होगी | मुख्यमंत्री ने इन दोनों मांगों पर शीघ्र निर्णायक फैसला लेने का आश्वासन दिया |