नपा द्वारा किए जा रहे टॉयलेट निर्माण पर दुकानदारों ने जताई आपत्ति
कार्य बंद करने की मांग को लेकर सचिव को सौंपा ज्ञापन
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | नगर पालिका की ओर से बस स्टैंड के पीछे कॉंपलेक्स मार्केट में जनहित को ध्यान में रखकर टॉयलेट क निर्माण कार्य शुरू किया गया था जिसे लेकर दुकानदारों एवं नागरिकों ने ऐतराज जताना शुरू कर दिया है। इस बारे में नागरिकों की ओर से एसडीएम सुरेंद्र सिंह के नाम का ज्ञापन नपा सचिव समयपाल सिंह को सौंपा है। इस बारे में मनीष यादव ,अनिल,सवाई सिंह, दक्ष,सुनील,अशोक कुमार, धर्मपाल,कार्तिक इत्यादि द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि कॉपलेक्स से 100 मीटर की दूरी पर बस स्टैंड तथा पशु अस्पताल में में टॉयलेट बना हुआ है। जहां टॉयलेट बनाया जा रहा है वहां पर सीवरेज तथा पेयजल की लाईन भी नहीं है। उन्होंने टॉयलेट का निर्माण कार्य बंद करने को कहा है।