मोहना रोड के दुकानदारों ने जॉइंट कमिश्नर को दिया ज्ञापन
City24news@ब्यूरो
बल्लभगढ़। शहर के बीचों-बीच गुप्ता होटल चौक पर खाली प्लॉट में नगर निगम ने कूड़े के ढेर का खत्ता बना दिया है। इस प्लॉट में पडे कूढे के ढेर में बुधवार सुबह किसी आग लगा दी। जिस वजह से वहां पर धुआं फैल गया। इस बारे में फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। फायर बिग्रेड ने आग को बुझाया। उधर, दुकानदारों ने इस संबंध में नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर को ज्ञापन भी दिया।
कूड़े के ढेर की परेशानी को लेकर नगर निगम जॉइंट कमिश्नर को व्यापारी संगठन मोहना रोड के प्रधान प्रदीप गुप्ता] पूर्व प्रधान केसी गुप्ता, बृजमोहन गर्ग, सदस्य गुड्डू ,दीपू ,पंडित किशोरी व अन्य ने ज्ञापन दिया। प्रदीप गुप्ता ने बताया कि गाड़ी व रिक्शा वाले घरों और गलियों में से कूड़ा इकट्ठा करके गुप्ता चौक स्थित प्लॉट में डालते हैं। कूड़ा ज्यादा इकट्ठा होने पर यहां पर बदबू होने लगती है। जिस वजह से दुकानदारों को दिक्कत होती है। उनका कहना है कि मार्केट के लोगों द्वारा अधिकारियों से बार बार शिकायत करने पर सप्ताह में एक बार डंपर में कूड़े को भरकर ले जाते हैं। उसके बाद फिर से रिक्शा वाले प्लॉट को भर देते हैं। आरोप है कि कई बार कई शरारती तत्व कूड़े के ढ़ेर में आग लगा देते हैं। जिससे कि दो-तीन दिन तक कूड़े के ढ़ेर में लगी आग से धुआं उठता रहता है। बदबू और धुआं से दुकानदारों व गलियों में रहने वाले लोगों को और आने-जाने वालों को परेशानी होती है। पिछले दिनों बारिश होने की वजह से कूड़े में बहुत ज्यादा बदबू भी हो गई थी।