शिव भक्तों ने शिवालयों में शिवलिंग पर किया जलाभिषेक

0

City24news@सुनील दीक्षित 

कनीना | फाल्गुन माह की त्रयोदशी को महाशिवरात्री के अवसर पर शुक्रवार को शिवालयों में शिवभक्तों ने बम-बम के उद्घोष के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक किया | बागेश्वर धाम बागोत के अलावा शिव मंदिर गुढा,उन्हाणी,धनौंदा,कनीना, झगडोली सहित क्षेत्र के सभी शिव मंदिरों में सुबह से शिव भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया था | बाघेश्वर धाम बागोत में श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते उन्होंने दो से तीन घंटे तक कतार में खड़ा रहना पड़ा | यहां पर महाशिवरात्री मेले को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे | श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन,मेला व मंदिर कमेटी की ओर से इंतजाम किए गए थे। इधर श्रद्धालु उपवास रखकर प्राकृतिक स्वयंभू शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए सुबह से ही पहुंचने लगे थे, जिनकी संख्या बढ़ती चली गई | मेले में कनीना सबडिवीजन में जिला प्रशासन के अधिकारियों सहित पूर्व सीपीएस अनीता यादव ने भी शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। प्रदेशभर में प्रसिद्व इस मेले को लेकर मंदिर के महंत रोशनपुरी ने बताया कि मंदिर के गर्भ गृह में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए | जिसके चलते श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित किया गया | ग्राम पंचायत की ओर से मेला क्षेत्र की सफाई करवाने तथा वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई | मंदिर कमेटी के वरिष्ठ सद्स्य महिपाल नम्बरदर ने बताया कि हरिद्वार से कावड़ लेकर पहुंचे शिवभक्तों के जत्थे का स्वागत किया गया | उसके बाद उन्होंने शिवलिंग पर गंगाजल का अभिषेक किया | मंदिर के महंत रोशन पुरी ने बताया कि बाघेश्वर धाम पर वर्ष में दो बार मेला लगता है। फाल्गुन मास की त्रयोदशी को महाशिवरात्री तथा सावन माह में त्रयोदशी को कांवड़ मेला शामिल है। मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कनीना सदर थाना इंचार्ज रामनाथ ने बताया कि मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मेले में अपराधी घटनाओं पर नजर रखने के लिए पुलिस कर्मचारियों को नियुक्त किया गया | वही अप्रिय घटना से निपटने के लिए सभी आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट मोड पर रखा गया। समाचार भेजे जाने तक किसी अप्रिय  घटना का समाचार नहीं था |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *