शिव भक्तों ने एकादशी के उपलक्ष में बागेश्वर धाम बागोत में अर्पित की हजारों कांवड़
पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाकर क्षेत्र की उन्नति व खुशहाली की प्रार्थना की
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | बुधवार को एकादशी के मौके पर बागेश्वर धाम भागवत में शिव भक्तों द्वारा हरिद्वार व गोमुख से लाई गई हजारों कावंड शिवलिंग पर अर्पित की। मेले में प्रदेष के पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने सपरिवार बागेश्वर धाम,बाघोत पहुंच कर शिवलिंग पर गंगा जल अर्पित कर भोले बाबा का आशिर्वाद लिया और क्षेत्र की खुशहाली की प्रार्थना की। उनके साथ चेयरमैन सुमेर सिंह थे जो हरिद्वार से 44वी कांवड़ लेकर पंहुचे हैं। राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि कांवड़ यात्रा धार्मिक मान्यताओं में से एक है, कांवड़ यात्रा धार्मिक आस्था जुड़ी हुई है। दूसरी ओर हरिद्वार से पैदल चलकर कांवड लेकर आए अखबारी नामानिगारों विजय कुमार शर्मा,दलीप सिंह,राजीव यादव ने भी बाघेष्वार धाम पंहुचकर प्राकुतिक शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ड्यूटी मैजिस्अेट व पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। कांवड़ यात्रियों के लिए विश्राम, भोजन, चिकित्सा आदि सेवाओं के लिए उचित व्यवस्था की हुई है। इस मौके पर पूनम चंद शर्मा, सूबेदार मोती कुमार लाटा,एडवोकेट जितेंद्र शर्मा, मा विनोद भारद्वाज,संजय एमआर, मीरू सिंह,सत्यवीर सिंह,राकेष कुमार,जोनी सोनी,नम्बरदार सुनील कुमार, हर्ष,रजत रमन,बिजेंद्र यादव, दीपांशु, चंदकुमार, अमित, बिमला देवी,बबली, भारती,रामगिरी,आरती,रजनी,प्रीती उपस्थित थे।