नई शिक्षा नीति की चौथी वर्षगांठ पर “शिक्षा शपथ” कार्यक्रम का आयोजन
City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल। नई शिक्षा नीति के 4 वर्ष पूर्ण होने पर शिक्षा विभाग हरियाणा के निर्देशन में शहीद रामबीर सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीहा के प्रांगण में “शिक्षा शपथ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों को शिक्षा के प्रति ईमानदारी, लग्न होकर पढ़ना और औरों को पढ़ने और नियमित विद्यालय जाने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य दीपिका द्वारा की गई तथा संचालन भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के जिला संगठन आयुक्त योगेश सौरोत द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति के विषय में जानकारी देते हुए प्रधानाचार्या दीपिका ने कहा शिक्षा सबका अधिकार है शिक्षा के द्वारा ही देश व समाज सबल बनता है। सरकार द्वारा लागू की गई नई शिक्षा नीति में जोड़े गए विभिन्न पहलू शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेंगे। शिक्षा का प्रचार प्रसार अधिक से अधिक किया जाना चाहिए। इस अवसर पर देवेंद्र एबीआरसी द्वारा सभी विद्यार्थियों को “शिक्षा शपथ” दलाई गई तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए फुटबॉल, खो-खो खेल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। विद्यार्थियों ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर रामगोपाल, राजकुमार, जोगिंदर पोसवाल, मानसिंह, रामेश्वर, श्री कृष्ण, युद्धवीर, देवेंद्र, दिनेश कुमार, करतार सिंह, जसराम, कुलदीप आदि शिक्षाविद उपस्थित रहे