श्योराण बावनी का बेटा विशाल श्योराण बना पायलट
![](https://city24news.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250118-WA0029-796x1024.jpg)
बचपन में हवाई जहाज उड़ाने का देखा था सपना
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी।श्योराण बावनी के गांव ओबरा के शेर सिंह श्योराण के घर जन्मा विशाल श्योराण ने बचपन में हवाई जहाज उड़ाने का देखा था सपना, शुक्रवार को विशाल श्योराण का चयन एयर इंडिगो में पायलट के पद पर हुआ। यह जानकारी साझा करते हुए विशाल श्योराण के पिता नरेश श्योराण ने बताया कि विशाल का चयन एयर इंडिगो में हुआ। विशाल श्योराण एक संयुक्त परिवार से तालुक रखते हैं। विशाल की प्रारंभिक शिक्षा मुंबई केंद्रीय विद्यालय में हुई उसके बाद उसका चयन सैनिक स्कूल कुंजपुरा में हो गया । विशाल के पिता भी भारतीय सेना से सेवा सेवानिवृत्ति है। उनका सिवानी में अपना खुद का व्यवसाय हैं जो बालाजी इलेक्ट्रॉनिक व फर्नीचर के नाम से दुकान है। विशाल श्योराण का बड़ा भाई भी भारतीय जल सेना में अधिकारी है। विशाल श्योराण की माता कमला देवी ग्रहणी है । कमला देवी ने भावुक होते हुए बताया कि विशाल पढ़ाई में बहुत होशियार था। विशाल श्योराण ने कड़ी मेहनत कर अपना सपना साकार किया है। यह खबर सुनकर विशाल श्योराण के घर बधाई देने वालों का तांता लग गया। पूर्व कमिश्नर जगदीप श्योराण, नरेंद्र राज गागड़वास ,पूर्व कृषि व वित मंत्री के पीए नवीन बराला, समाज सेवी राजेश केडिया, समाज सेवी अमित लोहिया, नवीन सूरतपुरिया, विनोद शर्मा कलाली, मुकेश पटवारी इत्यादि बधाई देने पहुंचे।
One attachment • Scanned by Gmail
ReplyForwardAdd reaction |