निर्दोष लोगों का खून बहाना आतंकवादियों की कायराना हरकत: आजाद सिंह मिरान

City24news/सोनिका सूरा
सिवानी मंडी । भारतीय क्रांतिकारी मार्क्सवादी पार्टी के राज्य अध्यक्ष आजाद सिंह मिरान ने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किया गया हमला कायराना हरकत है। यह देश की एकता, अखंडता और मानवता पर भी हमला है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की कोई जाति या धर्म नहीं होता, वे मानवता के सबसे बड़े दुश्मन हैं। जम्मू-कश्मीर की वादियों में देश-विदेश से हजारों पर्यटक आते हैं। पहलगाम में भी करीब 2000 पर्यटक मौजूद थे, यहां इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया और 28 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी गई। सैयद हुसैन नामक युवक जो अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला था, निहत्थे ही आतंकवादियों से भिड़ गया, आतंकवादियों ने उसे भी मार डाला। जिस तरह से कश्मीरी लोगों ने वहां फंसे लोगों की मदद की, वह काबिले तारीफ है। लेकिन हमारी खुफिया एजेंसियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। पुलिस प्रशासन वहां क्या कर रहा था, ऐसे कई सवाल हैं जो राज्य और केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करते हैं। हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि आतंकवाद से लड़ने के लिए कोई ठोस नीति बनाई जाए ताकि भविष्य में देश में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।