शैंबो चैंपियनशिप प्रतियोगिता का हुआ विधिवत समापन

0

एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला में पिछले दो दिन से जारी थी प्रतियोगिता
विजेता खिलाड़ियों को खंड शिक्षा अधिकारी ने पारितोषिक वितरित कर किया सम्मानित

City24news/सुनील दीक्षित 

कनीना| एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला में पिछले 2 दिन से जारी 14वीं राष्ट्रीय शैंबो चैंपियनशिप प्रतियोगिता-2024 का रविवार को विधिवत समापन हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी विश्वेश्वर कौशिक थे, जिन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पारितोषिक वितरित कर सम्मान किया। उन्होंने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वस्थ्य शरीर और अनुशासित समाज के लिए जीवन में खेलों का महत्वपूर्ण योगदान है। विद्यार्थियों को जीवन में खेल अपनाना चाहिए। भारत देश के कोने-कोने से आए खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ्य व शिक्षित युवाओं का देश को आगे बढ़ाने में अहम योगदान है। शैंबो फेडरेशन के महासचिव डिप्टी राम शर्मा ने कहा कि विभिन्न प्रांतो से आए खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता के दौरान अपने कौशल का बेहतर प्रदर्शन किया। विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने कहा कि शैंबो चैंपियनशिप में 64 किलोग्राम भार वर्ग  में तरुण ने प्रथम, 58 किलोग्राम भार वर्ग में रणवीर ने प्रथम, 50 किलोग्राम में राघव ने प्रथम तथा 14 में 45 किलोग्राम में रोहित तथा 35 किलोग्राम रामकुवार विजेता रहे। विभिन्न प्रातों से आए खिलाड़ियों ने खेलों की व्यवस्था तथा रहन-सहन व खान-पीन को लेकर विद्यालय प्रबंधन की प्रशंसा की। डिप्टी राम शर्मा ने कहा प्रतियोगिता के सफल आयोजन का श्रेय एसडी ग्रुप ऑफ स्कूलस के चैयरमैन जगदेव यादव व समस्त स्टाफ को जाता है। इस मौके पर सीईओ आरएस यादव, प्राचार्य ओम प्रकाश यादव, वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह,  संजय कुमार सहित खिलाड़ी एवं शिक्षक उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *