शहीदी दिवस पर शहीद भगत सिंह की मूर्ति का हुआ अनावरण 

0

City24News@ भावना कौशिश
फरीदाबाद | गाँव बहादरपुर में शहीदी दिवस के अवसर पर एक गौरवशाली कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें शहीद भगत सिंह की मूर्ति का अनावरण किया गया। यह कार्यक्रम बहादरपुर के स्थानीय समुदाय द्वारा संचालित किया गया था, जिसमें समुदाय के लोगों ने एक साथ मिलकर इस महान योद्धा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम में कलब बहादरपुर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जो इस समारोह का मुख्य आयोजक थे। समस्त इलाके के लोगों ने इस कार्यक्रम में सक्रिय भाग लिया और अपनी समर्थन प्रकट की।

जानकारी के लिए बता दें की बहादरपुर का शहीद भगत सिंह क्लब युवाओं में देशभक्ति की अलख जगा रहा है। इस अवसर पर सूरजपाल भूरा सरपंच ने कहा कि सिर्फ शहीद भगत सिंह की फोटो लगाने से नहीं बल्कि विचारधारा के प्रसार से शहीद भगत सिंह के सपनों के भारत का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को नशा त्यागकर वर्तमान समय में शहीदों की सोच को अपने जीवन में धारण करने की जरूरत है। नशा सिर्फ स्मैक, ड्रग्स, शराब, अफीम आदि का नहीं होता बल्कि व्यक्ति में सामाजिक बुराई भी एक नशा है। युवाओं को आज किसी भी बुराई का साथ न देते हुए शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के सपनों के भारत के निर्माण में अहम योगदान देना चाहिए। युवा पीढ़ी आदर्श समाज की रीढ़ की हड्डी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *