खेत से बाजरे के भुट्टे चोरी करने व धमकी देने के आरोप में सात नामजद

0

कनीना खंड के गांव मोडी में घटित हुई घटना
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना खंड के गांव मोडी में खेत से बाजरे भुट्टे चोरी करने के आरोप में पुलिस ने सात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस बारे में महिला पूनम ने कनीना सदर थाने में दी शिकायत में कहा कि उसका पति अशोक कुमार सीआरपीएफ में कार्यरत है। वह सपरिवार न्यू मंगलापुरी,छत्रपुर दिल्ली में रहती है। उसने बीती 10 जून 2020 को जगदीश उर्फ लाल सिंह से 10 कनाल जमींन खरीदी थी। जिस पर उनके द्वारा खेती की जा रही है। 30 सितम्बर को उनके खेत से सुरेश कुमार, अजयपाल, पपली, बीना,सुनीता, अनिल कुमार, सरोज ने मिलकर बाजरे के भुट्टे उठा लिए ओर मना करने पर धमकी दी। बाजरा बिजाई करने पर इस खेत पर पहले भी विवाद हुआ था। पुलिस ने पूनम की शिकायत पर उपरोक्त सातों आरोपियों के विरूद्व केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *