महिला महाविद्यालय उन्हाणी की छात्राओं के लिए सात दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण शुरू
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | राजकीय महिला महाविद्यालय उन्हाणी में महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में सात दिवसीय सिलाई और ब्यूटीशियन प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। प्राचार्य डॉ.विक्रम यादव तथा डॉ.अंकिता यादव के दिशा निर्देशन में महाविद्यालय की छात्राओं को इसका प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छात्राओं के चंहुमुखी विकास को लेकर स्किल व्यवसाय से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। महाविद्यालय की छात्राओं ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बढ़-चढक़र भाग लिया। डॉ.अंकिता यादव ने छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में इस प्रशिक्षण शिविर को कारगर बताया। इस मौके पर महाविद्यालय की छात्राएं तथा शिक्षक हाजिर थे।