राजकीय विद्यालय चिरावटा में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ किया गया

0

समाचार गेट@ज्योती खंडेलवाल

पलवल| गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय की एनएसएस यूनिट द्वारा राजकीय विद्यालय चिरावटा में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर में एनएसएस अधिकारी हरदीप सिंह नरवाल व सहायक सुनील कुंडू ने विद्यार्थियों को चरित्र निर्माण में एनएसएस की भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान विद्यार्थियों को योगासन कराया गया।

स्कूल के प्रभारी रण सिंह, शिक्षक जवाहर सिंह व केडी शर्मा ने कहा कि जो व्यक्ति चरित्रवान होता है, वह अपने जीवन में कभी असफल नहीं होता। वाईएमसीए यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट रजिस्ट्रार डॉ.विशाल ने कहा कि राष्ट्र सर्वोपरि है। राष्ट्र धर्म से बढ़कर कुछ नहीं है। राष्ट्र सुरक्षित है, तभी हम सुरक्षित हैं। राष्ट्र को अपने परिवार से पहले स्थान दें। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति दी। लाइब्रेरियन प्रवीण ने विद्यार्थियों को योग का महत्व समझाया। बच्चों ने कद्दू बेल, सुदर्शन चक्र, बम फोड़, करंट, शेर बंदूक आदमी खेल भी खेले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *