नीमका में सात दिवसीय निःशुल्क योग चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। गाँव नीमका में रामकरण जयकरण प्लॉट (निकट-हनुमान मंदिर) में दिनांक 14 अप्रैल से 20 अप्रैल 2025 तक, प्रात:5:30 बजे से 6:45 बजे तक-सात दिवसीय निःशुल्क योग चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ परमात्मा के ओ३म् के उच्चारण से किया गया। बाबा रामदेव जी महाराज के परम् शिष्य योगाचार्य जयपाल शास्त्री जी ने ग्रामीण आँचल में योग के प्रचार-प्रसार के लिए आयोजित आज इस शिविर में शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग प्राणायाम का सारगर्भित महत्त्व बताया।शारीरिक व मानसिक तनाव से निजात पाने लिए सरल योगासन, प्राणायाम, सूक्ष्म व्यायाम आदि कराए तथा अधिक से अधिक लोगों को योग शिविर से जोड़ने की प्रेरणा दी ताकि ग्रामीण लोग भी योग का प्रशिक्षण लेकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकें।योग प्रशिक्षण में भाई अनिल कपूर जी ने सहयोग किया। योग शिविर में आज राजबीर सरपंच, रामबीर नागर,विजयपाल नागर, प्रताप नागर,अशोक भाटी,प्रकाश नागर, हरिचंद नागर, प्रमि नागर, रामजीत नागर, बेगी महाशय जी, नवीन नागर, विनोद नागर, प्रमोद नागर, रोहतास नागर आदि नीमका ग्रामवासी मौजूद रहे।