पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र में सात उम्मीदवार चुनाव मैदान में- रिटर्निंग अधिकारी संजय कुमार
नामांकन पत्र वापस लेने की आखरी तारीख को निर्दलीय उम्मीदवार शाकिम खान ने लिया नामांकन वापस
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | पुन्हाना विधानसभा 81- क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि नामांकन पत्र वापस लेने की आखरी तारीख को आज एक निर्दलीय उम्मीदवार शाकिम खान ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। अब पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र में कुल सात उम्मीदवार चुनाव मैदान में बच गए हैं, जो विधानसभा चुनाव में भाग लेंगे। नाम वापस लेने की समय अवधि के बाद सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी अलाट कर दिए गए हैं।
रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि मान्यता प्राप्त राष्टï्रीय व राज्य राजनैतिक दलों के उम्मीदवारों को उनकी पार्टी का ही चुनाव चिन्ह अलाट किया गया है, जिसमें इंडियन नेशनल लोकदल की उम्मीदवार दयावती को चश्मा, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नायब हुसैन को झाड़ू, इंडियन नेशनल कांगे्रस के उम्मीदवार इलियास को हाथ, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद एजाज खान को कमल, पंजीकृत राजनैतिक दल आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के उम्मीदवार अताउल्ला को केतली, निर्दलीय उम्मीदवार रहीश खान को बल्ला व साजिद को गैस सिलेंडर का चुनाव चिन्ह अलाट हुआ है।