शहिद हसन खां मेवाती गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में सेवा पखवाड़ा कैंप का आयोजन किया गया।

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | शहिद हसन खां मेवाती गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में सेवा पखवाड़ा के दौरान माननीय निदेशक महोदय के तत्वाधान में अंगदान (ऑर्गन डोनर अवेयरनेस) को प्रेरित करने के लिए कैंप का आयोजन किया गया जिसमें चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुलभा नायक, डॉ अनुराग व डॉ शिबा दत्ता ने सिरकत की ।
इसमें आने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारीयों व सामान्य नागरिकों को प्रेरित करने की कमान संभाल रहे राजेंद्र कुमार छिंपा व वीरेंद्र सिंह त्यागी, सहायक नर्सिंग अधीक्षक ने सभी को इसके बारे में विस्तार से समझाया और अंगदान करने के लिए प्रेरित किया जिससे प्रेरित होकर आज 12 लोगों ने अपनी सवेक्षा से पूर्ण अंगदान करने का निर्णय लिया है जो की मेवात जैसे क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि है ऐसा पहली बार हुआ है । आने वाले सभी कर्मचारीयों व अधिकारियों ने ऑनलाइन व ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करके अपने सर्टिफिकेट भी जनरेट कर लीये है अंगदान करने वालो में डॉ सुलभा नायक, डॉ शिबादत्ता दास, राजेंद्र कुमार छिंपा, कृष्णा यादव, बनशंकरमां, मुकेश कुमार यादव, विनोद कुमार, अनुपमा (सहायक नर्सिंग अधीक्षक), दीप्ति (सीनियर नर्सिंग ऑफिसर) सरोज, अनुपमा सिंह (नर्सिंग ऑफिसर) व जितेंद्र कुमार गुलिया (अकाउंटेंट) शामिल है ।
कैंप के समापन पर रविंद्र कुमार व राजेंद्र कुमार छिंपा ने सभी अंगदाताओं का धन्यवाद किया और भविष्य में भी इस तरह के कैंप संस्थान द्वारा करवाए जाएं इसके लिए आग्रह किया है ताकि अंगदान करने के लिए आमजन को प्रेरित किया जा सके।