गरीब लोगों की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म। बलराम गर्ग
पीसी ज्वेलर्स परिवार ने पिनगवां में एक हजार गरीब लोगों को किए कंबल वितरण
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | गरीब लोगों की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है। परमात्मा ने जिस इंसान को इस काबिल बनाया है कि वह गरीबों को दान कर सके, उन्हें आगे बढ़कर गरीबों की दिल खोलकर मदद करनी चाहिए ,ताकि उनके द्वारा दान किया गया पैसा सही जगह लग सके और उन्हें गरीब लोगों की दुआएं मिल सके। उक्त बातें पीसी ज्वेलर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर बलराम गर्ग, अमरचंद, सचिन गर्ग और नितिन गर्ग ने कस्बा पिनगवां में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गरीब लोगों को कंबल वितरण करते हुए कही। इस दौरान पीसी ज्वेलर्स की तरफ से हर गरीब व्यक्ति को जहां एक-एक कंबल दिया गया ,वहीं उसके साथ एक-एक मिठाई का डब्बा भी दान किया गया। इस दौरान पिनगवां के पीसी ज्वेलर्स धर्मशाला में कंबल वितरण कार्यक्रम में आए गरीब लोगों ने पीसी ज्वेलर्स परिवार को जमकर दुआएं दी और उनका आभार जताया। पीसी ज्वेलर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर बलराम गर्ग ने कहा कि गरीब लोगों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुण्य का काम है। जिस इंसान को कुदरत ने अपनी दौलत से नवाजा है उस इंसान का फर्ज बनता है कि वह अपनी दौलत में से कुछ हिस्सा गरीबों पर खर्च करें, ताकि उनकी इस कमाई में गरीब लोगों का भी हिस्सा रह सके। उन्होंने कहा कि कस्बा पिनगवां के पीसी ज्वेलर्स धर्मशाला में हर वर्ष उनके परिवार की ओर से एक हजार लोगों को कंबल वितरण का कार्यक्रम किया जाता है। रविवार को भी कस्बा पिनगवां के एक हजार गरीब परिवारों को कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें आए गरीब लोगों ने पीसी ज्वेलर्स परिवार को अपनी दुआओं से नवाजा। इस दौरान अमरचंद और बलराम गर्ग ने कहा कि वह कस्बा पिनगवां के स्थाई निवासी हैं। आज अपने गांव में आकर गरीब लोगों की सेवा करते हुए उन्हें काफी खुशी महसूस हो रही है। आज वह भले ही देश और दुनिया में पीसी ज्वेलर्स के नाम से जाने जाते हैं, लेकिन वह पिनगवां के मूल निवासी हैं और यहां आकर उन्हें काफी सुकून मिलता है। अपने लोगों की सेवा करने में जो आनंद और खुशियां उन्हें मिलती है वह कहीं भी नहीं मिलती। इससे पहले उन्होंने कस्बा पिनगवां के मंदिर में जाकर परिवार सहित पूजा अर्चना कर भगवान से आशीर्वाद लिया और कस्बे के गरीब लोगों को कंबल वितरण किया। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने अपनी ओर से सभी लोगों के लिए भोजन का आयोजन भी किया। इस कार्यक्रम के आयोजक पिनगवां के पूर्व सरपंच संजय सिंगला ने कंबल वितरण कार्यक्रम में अपना पूरा सहयोग दिया। इस दौरान जिला प्रमुख जान मोहम्मद, भूषण सिंगला, महेश सोनी, राजेश सोनी, सुधीर कालड़ा, रिंकू मंगला, मोनू सिंगल, मोनू मंगला, बबलू , राजू तनेजा, रसीद मेंबर , असगर सहित काफी लोग मौजूद रहे।