सेवा पखवाड़े के तहत 2 अक्टूबर तक जारी रहेगी सेवा सम्बंधी गतिविधियां-एससडीएम

0

-कनीना में आयोजित अधिकारियों की बैठक में  दिए  जरूरी दिशा-निर्देश
-‘एक पेड़ मां के नाम’ पौधारोपण कर दिया पर्यावरण को सुरक्षित रखने का दिया संदेश

City24news/सुनील दीक्षित 
कनीना | एसडीएम कार्यालय कनीना में बृहस्पतिवार को महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत ने की। उन्होंने बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागाध्यक्षों को सरकार के निर्देशानुसार मनाए जाने वाले ‘सेवा पखवाडे’ को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 17 सितंबर से प्रारंभ हुआ यह पखवाड़ा आगामी 2 अक्टूबर तक अनवरत जारी रहेगा जिसके अंतर्गत जन सेवा सम्बंधी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। बैठक के बाद उन्होंने खंड विकास कार्यालय प्रांगण में एक पेड़ मां के नाम का पौधारोपण कर अधिकारियों-कर्मचारियों व आमजन को पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। उनकी ओर से विभिन्न प्रजाति के दर्जनों पौधे लगाए गए। उन्होंने कहा कि इस दौरान सफाई अभियान भी चलाया जाएगा। जिसमें अधिकारी सबसे पहले अपने कार्यालय को साफ-सुथरा बनाने की दिशा में का करेगें। कार्यालय में अनावश्यक कंडम सामान, कचरा तथा राॅ-मटेरियल नहीं होना चाहिए। दीवारों पर रंग-पेंट होने सहित बिजली व पानी फिटिंग की लाइनें दुरूस्त होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन नियमित रूप से सुबह छह बजे से नो बजे तक स्वच्छता अपनाई जायेगी। दुकानदारों व आमजन से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वे सड़क पर कचरा न फैलाएं। सुंदरता बनाए रखने में सहयोग करें। एसडीएम ने कहा कि पखवाडेभर के दौरान आमजन में साफ-सफाई का जज्बा पैदा करने तथा उसके बाद भी इन अभियान को लगातार जारी रखा जायेगा। उन्होंने तहसीलदार के प्रवाचक रूम व बरामदे का भी अवलोकन किया जिसके पिलर का एक हिस्सा हाल ही में गिर गया था। कर्मचारी भय के साये में काम कर रहे हैं। एसडीएम ने इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को मौका निरीक्षण कर उसे ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का पहिया पूरे 14 वार्डों सहित कनीना विकास खंड के सभी गावों में घूमेगा। जिसके लिए कैलेंडर तैयार किया गया है। इस मौके पर नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल, नपा सचिव कपिल कुमार, कृषि अधिकारी योगेश कुमार, एडीसी कार्यालय से विकास कुमार, कार्यालय उपाधीक्षक अनिल कुमार, स्टेनो सुनील शर्मा, सुपरवाइजर पूजा खिंची, एसडीएच से डॉ जितेंद्र मोरवाल, पटवार कानूनगो एसोसिएशन के प्रधान शमशेर सिंह, पटवारी अनूप सुहाग, मंजीत सिंह, अशोक कुमार, विकास कुमार, पुष्पा देवी, बीना देवी, अशोक कुमार, बलवान सिंह, विजय कुमार, मोहन लाल गोयल, देवेंद्र सिंह, सतीश शर्मा उपस्थित थे।
कनीना-कनीना में आयोजित बैठक में विभागाध्यक्षों को जरूरी दिशा-निर्देश देते एसडीएम डा जितेंद्र सिंह अहलावत तथा पौधारोपण कर पर्यावरण सुरक्षित रखने का संदेश देते एसडीएम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *