खाटू श्याम मेले में जाने वाले पदयात्रियों के लिए सेवा शिविर 12 मार्च से

0

City24news@सुनील दीक्षित 
कनीना | फाल्गुन मास में राजस्थान के सीकर जिले की खाटू नगरी में लगने वाले विशाल लक्खी,श्याम मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस मेले में हरियाणा के अलावा दिल्ली, उत्तरप्रदेश, कोलकाता सहित दूर-दूर से श्याम भक्त यहां से गुजरते हैं। हाथों में निशान लेकर पैदल गुजरने वाले श्याम भक्तों के लिए सेवा शिविरों का आयोजन किया जाता है। कनीना वासी श्याम भक्त सत्यनारायण ने बताया कि झज्जर, भिवानी,दादरी, बहादुरगढ, कोसली, रेवाड़ी, रोहतक, सांपला की ओर से आने वाले श्याम भक्तों के लिए कनीना स्थित नव निर्मित श्याम मंदिर में 12 मार्च से सेवक श्री श्याम मंडल कनीना की ओर से सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस बारे में अधिवक्ता योगेश गुप्ता ने बताया कि ये शिविर 17 मार्च तक रहेगा। उन्होंने बताया कि 18 मार्च को सुबह सवा आठ बजे श्याम भक्तों का जत्था हुडिया जैतपुर धाम के लिए रवाना होगा। शिविर में श्याम भक्तों के खाने पीने-रात्री विश्राम करने, चिकित्सा तथा नहाने सम्बंधी सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेगीं। दूसरी ओर राजेश खंडेलवाल ने बताया कि अटेली रोड़ रेलवे फाटक पर शिविर लगाया जाता है जिसका शुभारंभ इस बार 11 मार्च से किया जायेगा। शिविर की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। कनीना-अटेली रोड़ पर रेलवे फाटक के नजदीक लगने वाले इस शिविर का संचालन राजेश खंडेलवाल, महेश चौधरी व उनकी टीम द्वारा किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस मार्ग से हजारों श्याम भक्त हाथों में निशान लेकर पदयात्रा करते हुए खाटू धाम पंहुचते हैं। माना जाता है कि फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि से श्याम भक्तों का पैदल जाना शुरू हो जाता है। श्याम भक्त अनिल यादव, राजीव यादव, सुनील कुमार, अशोक कुमार, राहुल मित्तल, कुलदीप ने बताया कि श्याम बाबा सभी भक्तों की मुरादें पूरी करते हैं। पिछले कई वर्षों से उनके द्वारा पदयात्रा की जा रही है। उन्होंने बताया कि श्याम भक्तों के लिए ककराला के ग्रामीणों की ओर से चेलावास नहर के समीप शिविर लगाया जाता है। इसके अलावा मोहनपुर, नांगल, कोका, सुंदरह, झिगावन, बेवल, मुंडिया खेड़ा, दोंगड़ा अहीर, अटाली, सिहमा, खामपुरा, खासपुरा, मित्रपुरा, शहरपुर, लहरोदा, नसीबपुर, नारनौल ,जोरासी, बसीरपुर निजामपुर सहित विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाए जाते हैं। ईधर मेला प्रशासन ने भी यात्रा को सुगम तथा सुरक्षित बनाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने बताया कि 11 से 21 मार्च तक चलने वाले मेले को लेकर प्रशासन की ओर से जगह-जगह साइन बोर्ड लगाए जाएगें वहीं नो-व्हीकल जोन बनाया गया है। सरकारी वाहन पार्किंग तैयार की गई है जिसमें कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। जिला प्रशासन की अनुमति से शिविर लगाए जाएगें। मेले में सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए सैक्टरों में विभाजित किया गया है। जहां सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *