सीनियर स्पीड हैंडबॉल के सिलेक्शन ट्रायल 2 जनवरी को खेडी महम रोहतक में।

0

City24News/ओम यादव
फरीदाबाद
| नकुल धनखड मीडिया प्रभारी खेल ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेडी महम (रोहतक) में 2 जनवरी 2026 को स्पीड हैंडबॉल हरियाणा सीनियर टीम के ट्रायल लिए जाएंगे और इस ट्रायल में चयनित खिलाडी 7 जनवरी से 10 जनवरी 2026 तक दूसरी नेशनल सीनियर पुरुष एवं महिला सीनियर स्पीड हैंडबॉल चैंपियनशिप में विवेक यूनिवर्सिटी बिजनौर (उत्तरप्रदेश) में हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।

सतीश चौधरी स्पीड हैंडबॉल हरियाणा ट्रायल इंचार्ज ने बताया कि हरियाणा राज्य से समस्त जिलों के खिलाडी स्पीड हैंडबॉल ट्रायल में सीनियर पुरुष और महिला खिलाड़ी भाग लेंगे। स्पीड हैंडबॉल को दुनिया का सबसे तेज़ खेल माना जाता है,जिसमें तेज़ गति, कौशल और सामरिक क्षमता की आवश्यकता होती है।इस आयोजन से युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा और हैंडबॉल खेल को बढ़ावा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *