वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय प्रताप का विधायक नीरज शर्मा को समर्थन

0

12 गांवों के लोगों की बैठक में लिया गया निर्णय
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप सिंह के पुत्र एवं बडखल विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी विजय प्रताप ने अपने फार्म हाउस पर पाली व पाखल गांव के सरपंचों सहित आसपास के 12 गांवों के लोग मौजिज लोगों की बैठक की। विजय प्रताप ने बैठक में उपस्थित सभी मौजिज लोगों से अपील करते हुए कहा कि विधायक नीरज शर्मा को ज्यादा से ज्यादा वोट दे।

विजय प्रताप ने कहा कि भाजपा सरकार ने फरीदाबाद का विकास न तो कभी किया और न ही करने दिया। उन्होंने कहा कि नीरज शर्मा एनआईटी विधानसभा के विधायक बनेंगे और विधायक बनने के बाद यहां विकास कार्यों की लहर दौडेगी। उन्होंने बताया कि बैठक में उपस्थित सभी सरपंचों व लोगों ने विधायक नीरज शर्मा को अपना पूर्ण समर्थन देने व पूर्ण बहुमत से विधायक बनाने का आशीर्वाद दिया।

विजय प्रताप ने कहा कि यह एक छोटी बैठक थी, कुछ दिन पश्चात एक बड़ी बैठक का आयोजन भी किया जाएगा। विधायक नीरज शर्मा ने पिता समान पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप सिंह, विजय प्रताप व उपस्थित सभी मौजिज सरदारी का धन्यवाद करते हुए कहा कि यहां उपस्थित सभी लोग उनका परिवार हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी का समर्थन पहले भी था और अबकी बार तन-मन-धन से रहेगा। नीरज शर्मा ने कहा कि हम सभी मिलकर फरीदाबाद में विकास करके इसे आगे बढ़ाएंगे क्योंकि भाजपा के दस साल के कार्यकाल में फरीदाबाद पिछड़ा चुका है। कांग्रेस सरकार आने के बाद पुन: युद्ध स्तर पर कार्य करवाए जाएगें।

इस मौके पर पाली गांव के सरपंच रघुवर, पाखल गांव सरपंच वेदपाल, गांव मोहबताबाद सरपंच पप्पू, सरपंच कर्मवीर, जिला पार्षद हरिंदर भड़ाना, नरेश भडाना, कैप्टन तेज सिंह, चरण सिंह, सरपंच विजयपाल, साजिद एडवोकेट, बिजेन्द्र भड़ाना, उधम भड़ाना, एडवोकेट विकास भड़ाना, एडवोकेट कन्हैया लाल सहित सैंकडों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *