चुनाव के समय नेताओं पर ईडी भेजना सरकार की घटिया मानसिकता का परिचायक :नरेंद्र सिंह
कनीना में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में भाजपा सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | हरियाणा के पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने शनिवार को कनीना मे आयोजित पत्रकार सम्मलेन मे भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि चुनाव के समय ईडी भेजना प्रकार की घटिया मानसिकता का परिचायक है। राजस्थान, हिमाचल, पश्चिम बंगाल, हरियाणा में चुनाव के समय ईडी का इस्तेमाल किया गया। चुनाव के समय ईडी का प्रयोग करना अशोभनीय है। नेताओं से कहीं कोई गलती होती है तो उसके लिए वे स्वतंत्र जांच को तैयार हैं, सरकार बिना किसी राजनीतिक द्वेष के इसकी जांच कराए। इस सरकार में पेपर लीक घोटाला हुआ है। आम आदमी को पोर्टल के जाल में उलझा कर रख दिया है। कांग्रेस की सरकार बनने पर आमजन को पोर्टल से छुटकारा मिलेगा वहीं 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी व बुढ़ापा पेंशन 6000 रुपए की जाएगी। हरियाणा प्रदेश आज बेरोजगारी तथा अपराध में नंबर वन बन चुका है। नशा घर-घर पहुंच रहा है। समाज के दलित और पिछड़ा वर्ग की अपेक्षा की जा रही है। सरकार ने किसानों की आमदनी को दोगुना करने का वादा किया था लेकिन आय की बजाय खर्च दोगुना हो गया है। सरकार ने जमाखोरी, मुनाफाखोरी और कालाबाजारी को लेकर चुप्पी साधी हुई है। उन्होंने कहा कि देश में महंगाई सारे रिकॉर्ड तोडऩे जा रही है, सरकार हाथ पर हाथ रखकर केवल बयानबाजी में लगी हुई है। महंगाई के कारण गरीब और अमीर के बीच की खाई और गहरी हो जाती है। बढ़ती महंगाई के कारण रिश्वत, भ्रष्टाचार, चोरी, कालाबाजारी भी बढ़ रही है। रसोई घर से सब्जियां गायब होती जा रही है। तो खाद्य पदार्थों में बढ़ोत्तरी ने रसोई घर का बजट ही बिगाड़ कर रख दिया है। कोई भी सब्जी 60-80 रुपये प्रति किग्रा से कम नहीं है। प्याज रूला रही है तो टमाटर खूब लाल हो रहा है। महंगाई तथा कालाबाजारी को लगातार बढ़ावा देने वाली भाजपा सरकार को जनता सबक सिखाकर रहेगी, कांग्रेस की सरकार बनने पर जमाखोरी और कालाबाजारी में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। भाजपा अच्छे दिनों का वादा कर सत्ता में आई थी। उन्होंने कहा कि भारत मे 75 प्रतिशत आबादी गरीब व मध्यम वर्ग की है। जिसके पास आय के सीमित स्रोत है। महंगाई के चलते लोगों की दैनिक आवश्यकताएं पूरी नहीं हो पाती। वे बच्चों को उचित शिक्षा, भोजन एवं सुविधा नहीं दे पाते हैं। प्रदेश की जनता ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हाफ तथा विधानसभा में साफ करने का निर्णय लिया है। उनकी ओर से अटेली विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव जाकर ग्रामीणों से जनसंपर्क किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी के नेता व कार्यकर्ता घर विधानसभा चुनाव होने तक घर नहीं बैठेगा। अगले 3 महीने सिर्फ और सिर्फ जनसंपर्क और जनता के मुद्दों के लिए संघर्ष ही एकसूत्री कार्यक्रम है। नरेंद्र सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनावों में प्रदेश की जनता ने भाजपा के अहंकार को तोडक़र हरियाणा में 47.6 प्रतिशत मत इंडिया गठबंधन को दिया जो पूरे देश मे सर्वाधिक है। इस अवसर पर उनके साथ मा. कृष्ण प्रकाश यादव, जांगिड़ सभा के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार पैकन, अध्यक्ष सुमेर सिंह,राजकुमार यादव, मा. रतन सिंह,मनोज कुमार, हनुमान सिंह, कर्ण सिंह, सुनील उपस्थित थे।