पीकेएस राजकीय महाविद्यालय कनीना में विद्यार्थियों के बौद्धिक ओर व्यक्तित्व विकास को लेकर संगोष्ठी का आयोजन

Oplus_131072
-प्राचार्य सहित विषय अध्यापकों ने किए विचार व्यक्त
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना स्थित पीकेएस राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को विद्यार्थियों के बौद्धिक एवं व्यक्तित्व विकास को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार ने कहा कि वर्तमान युग प्रतिस्पर्धा का युग है। इस दौर में सफल नागरिक बनने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अत्यंत आवश्यक है। व्यक्तित्व विकास को लेकर उन्होंने विद्यार्थियों के सामने प्रेरणात्मक प्रश्न भी रखे। जिसके सकारात्मक पहलुओं पर फोकस किया गया। डॉ. कांता यादव ने देश की राजनीति एवं समसामयिक विषयों पर विद्यार्थियों को जानकारी दी। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं में राजनीति से जुड़े प्रश्नों को हल करने की प्रभावी विधि भी समझाई। प्रो. हरिओम भारद्वाज ने विद्यार्थियों को आदर्श नागरिक बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि देश के नागरिक ज्ञान और तथ्यात्मक रूप से समृद्ध होंगे, तो राष्ट्र प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा। उन्होंने भारतीय संस्कृति और मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को माता-पिता, गुरुजनों एवं समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान करने का संदेश दिया। तननिकी के क्षेत्र में विद्यार्थियों को जानकारी होना जरूरी है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ-साथ आत्मविश्वास एवं संप्रेषण कौशल को मजबूत करने के उपाय बताए।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को प्रतिदिन नया सीखने का संकल्प लेना चाहिए, जिससे उनका बौद्धिक एवं नैतिक विकास होगा। प्राचार्य ने कहा कि कक्षाओं में नियमित रूप से उपस्थित न रहने वाले विद्यार्थियों का नाम काट दिया जाएगा तथा उन्हें वार्षिक परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस मौके पर यतेंद्र सिंह, बलराज, अनिल कुमार, नीरज, सुरेंद्र सिंह, महेश कुमार, छोटेलाल, संदीप, आहिस्ता सोनी, दीपक, चेतन प्रकाश, अजय प्रकाश, कैलाश उपस्थित थे।