एसडीम स्कूल मे हुआ सेमिनार का आयोजन
कर्नल देवानंद ने विद्यार्थियों को सेना में कैरियर बनाने के टिप्स बताए
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | एसडीएम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छिथरोली में शनिवार को प्रेरणादायक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि भूतपूर्व सैनिक सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल देवानंद़ थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि बलवान आर्य ने की। विद्यालय के निदेशक अजमेर सिंह दांगी ने स्म2ति चिन्ह प्रदान कर उनका स्वागत किया।
सेमिनार में कर्नल देवानंद ने विद्यार्थियों को भारतीय सेना में कैरियर बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को नेशनल डिफेंस एकेडमी व कॉम्बाइंड डिफेंस सर्विसेज परीक्षा की तैयारी के तौर-तरीके व महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि सेना में कैरियर न केवल एक सम्मानजनक कार्य है बल्कि देश की सेवा करने का भी महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने छात्रों को बताया कि ये परीक्षाएं भले ही कुछ कठिन होती हैं, लेकिन सही दिशा, समर्पण और मेहनत से इनमें सफलता प्राप्त की जा सकती है। नियमित अध्ययन, शारीरिक फिटनेस, और मानसिक तैयारी के बूते पर विद्यार्थी इसमें सफलता हासिल कर सकते हैं। उनकी परीक्षा में केवल शैक्षणिक ज्ञान ही नहीं, बल्कि नेतृत्व और समसामयिक सोच भी शामिल होती है। कर्नल ने छात्रों के विभिन्न सवालों के जवाब दिए ओर सेना में जाने के लिए प्रेरित किया। संस्था के निदेशक अजमेर सिंह दांगी ने कहा कि विद्यार्थियों के मार्गदर्षन के लिए समय-समय पर ऐसे आयोजन करना उनका मुख्य दायित्व है। विद्यार्थी सेना में जाकर देश की सेवा का हिस्सा बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि एक सेमिनार नव वर्ष में आयोजित कराया जायेगा। इस मौके पर नरेंद्र शास्त्री ,डॉ हंसराज गुर्जर ,कैप्टन सुखबीर सिंह सहित विद्यार्थी एवं अभिभावक उपस्थित थे।