एसडी स्कूल में एनसीसी कैडेट्स की चयन परीक्षा आज
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला,कनीना में आज मंगलवार 16 जुलाई को एनसीसी कैडेट्स की नयी चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। भर्ती के समय 16 हरियाणा बटालियन एनसीसी नारनौल द्वारा कैडेटों का चयन किया जायेगा। विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने बताया कि कैडेट भर्ती में नोंवी कक्षा में अध्ययनरत एवं 13 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थी भाग ले सकेगें। भर्ती प्रक्रिया के तहत छात्र एवं छात्राओं का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षण एवं लिखित परीक्षा के आधार पर किया होगा। शारीरिक दक्षता में दौड 1600 मीटर लडके व 800 मीटर लड़कियाँ, पुश अप, लम्बी कूद, उँची कूद के साथ मेडिकल परीक्षण भी किया जायेगा। चयन प्रतियोगिता से पूर्व वरिष्ठ कैडेटों ने विद्यालय प्रांगण में एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत पौधा रोपण किया गया। एनसीसी कैडेट्स समाज सेवा के साथ-साथ मातृभूमि की रक्षा के प्रति निष्ठावान हैं।