’जनता के प्यार, को देखते हुए बारिश व अंधेरे के बीच भी स्वास्थ्य मंत्री ने सुनी जन समस्याएं’

0

-जनता के सुझावों को बताया मार्गदर्शक, जनसुनवाई करते समय 130 शिकायतें आयी
City24news/सुनील दीक्षित

 कनीना | जनता के प्यार और विश्वास के बीच सोमवार को कनीना ने आयोजित समाधान शिविर के दौरान मूसलाधार बारिश के बीच स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने जनता की समस्याएं सुन उनका निदान किया। महेंद्रगढ़ रोड स्थित एक समारोह स्थल में आयोजित शिविर में बारिश ने पूरा माहौल बदल दिया। चारों ओर घनघोर अंधेरा छाने के बाद भी आरती राव पीछे नहीं हटीं। बिजली सप्लाई गुल होने के बाद भी मोबाईल फोन की रोशनी में जन समस्याएं सुनने का क्रम जारी रखा। उन्होंने कहा की “जनता की हर समस्या का समाधान करना मेरा धर्म और कर्तव्य है। मौसम चाहे जैसा भी हो, जनता की आवाज सुननी ही चाहिए। उनका यह दृश्य उपस्थित जनता के लिए प्रेरणादायक बन गया। शिविर में कुल 130 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से अधिकांश का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। अधिकतर शिकायतें बिजली निगम, नालों की सफाई, सड़कों की मरम्मत, राशन कार्ड व पेंशन से सम्बंधित थी। आरती राव ने अधिकारियों को शीघ्रता से समस्याओं के निपटान के आदेश दिए। आरती राव ने जनता को आश्वस्त करते हुए कहा “सरकार का हर कदम जनता के हित में है। उनका प्रयास है कि किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को दर-दर न भटकना पड़े।  
कनीना-बिजली सप्लाई गुल होने के बाद मोबाइल की रोशनी में शिकायतें सुनती स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *